मनोरंजन

Bad Newz Box Office Collection vicky kaushal film will beat akshay kumar sarfira and kamal haasan indian 2

Bad Newz Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का बज लोगों में बहुत था. पहली बार ऑडियन्स को ऐसे टॉपिक के बारे में देखने को मिलेगा जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं है. कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. जो भी इस फिल्म को देख रहा है वो इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. इसी वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली फिल्मों क पत्ता साफ कर सकती है. सिनेमाघरों पर पिछले हफ्ते अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 रिलीज हुई थी. अब दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. जिसका फायदा विक्की कौशल की बैड न्यूज को होने वाला है.

अक्षय कुमार की सरफिरा की बात करें तो ये 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का पहले दिन ही बुरा हाल हो गया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था और सात दिन में ये फिल्म सिर्फ 18.80 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है. जिसे बैड न्यूज आसानी से पीछे छोड़ देगी.


कमल हासन भी नहीं दिखा पाए कमाल
12 जुलाई को ही कमल हासन की इंडियन 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. मगर ये लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इंडियन 2 की शुरुआत को अच्छी हुई थी लेकिन आगे बढ़ते दिन के साथ इसका हाल बुरा हो गया. 7 दिन में ये फिल्म सिर्फ 70.45 करोड़ का बिजनेस कर पाई है. फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे.


बैड न्यूज का होगा जलवा
सरफिरा और इंडियन 2 दोनों ही फिल्मों का बज अब खत्म हो गया है. वो अक्षय कुमार और कमल हासन के हार्डकोर फैन हैं बस वो ही इस फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं. नहीं तो बहुत से लोगों ने इसे ना देखने का मन बना लिया है. ऐसे में कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर बैड न्यूज रिलीज हो गई है. जिसका लोगों में बहुत बज है और हर कोई इसे देखने के लिए एक्साइटेड है. अगर इस फिल्म का बज बना रहा तो वीकेंड के बाद सरफिरा और इंडियन 2 को बैड न्यूज गायह कर देगी.

ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari को डेट कर रहे हैं ‘इमली’ फेम फहमान खान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button