उत्तर प्रदेशभारत

Badaun lok sabha seat samajwadi party shivpal singh yadav aditya yadav proposal | बदायूं से खुद नहीं बेटे आदित्य को चुनाव लड़ाना चाहते हैं शिवपाल, अखिलेश यादव को भेजा गया प्रस्ताव

बदायूं से खुद नहीं बेटे आदित्य को चुनाव लड़ाना चाहते हैं शिवपाल, अखिलेश यादव को भेजा गया प्रस्ताव

श‍िवपाल स‍िंंह यादव

मुरादाबाद, मेरठ और रामपुर के बाद अब बदायूं में सपा के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. चर्चा है कि शिवपाल यादव यहां से अपने बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतारना चाहते हैं. इशारों ही इशारों में उन्होंने इस बात का संकेत भी दे दिया है. मंगलवार को हुए सपा सम्मेलन में बदायूं की सीट से आदित्य यादव को लड़ाने का प्रस्ताव पारित कर उसे अखिलेश यादव के पास भेज दिया गया है. इस सम्मेलन में खुद शिवपाल यादव भी शामिल थे.

सपा का यह कार्यकर्ता सम्मेलन संभल जनपद के कस्बा बबराला में हुआ. ये इलाका बदायूं लोकसभा में आता है. सम्मेलन मे शिवपाल यादव की जगह आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पारित करते हुए उसे अखिलेश यादव के पास भेज दिया गया है. इस सीट पर प्रत्याशी बदल कर आदित्य यादव को लड़ाने की चर्चा पहले से ही सियासी गलियारों में तैर रही है. प्रस्ताव पर अब केवल अखिलेश यादव को स्वीकृति देने की औपचारिकता भर बाकी बची है.

शिवपाल बोले- कार्यकर्ता चाह रहे आदित्य लड़ें चुनाव

सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बिजनौर विधानसभा में आज ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ है. इसी तरीके से कसौली, बदायूं विधानसभा का भी हो चुका है. यहां की पूरी जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. आदित्य यादव के नाम पर उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने आज प्रस्ताव तो पारित कर दिया है. कार्यकर्ता कह रहे हैं कि यहां से आदित्य यादव ही चुनाव लड़ें. प्रस्ताव को अब राष्ट्रीय नेता (अखिलेश यादव) के पास भेजा गया है, उनकी तरफ से भी सहमति मिल जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें

आदित्य की उम्मीदवारी पर क्या बोले धर्मेंद्र यादव?

वहीं, धर्मेंद्र यादव ने कहा हम सभी समाजवादी परिवार के हैं, अखिलेश यादव के हाथ को मजबूत करेंगे. चाचा शिवपाल के लिए काम करने में थोड़ी हिचक रहती, लेकिन आदित्य के लिए हम और ज्यादा काम करेंगे और बदायूं सीट जीतेंगे. बता दें कि जिस समय बबराला के कार्यकर्ता सम्मेलन में आदित्य को लेकर प्रस्ताव पास किया गया उस समय शिवपाल के साथ धर्मेंद्र यादव भी उनके साथ मौजूद थे.

कभी सपा का गढ़ था बदायूं

बीजेपी ने बदायू की सीट से मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्या का टिकट काटते हुए ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. 2019 से पहले बदायूं समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. 1996 से लेकर 2014 तक यह सीट समाजवादी पार्टी के कब्जे में थी. समाजवादी पार्टी के नेता सलीम इकबाल शेरवानी 1996 से 2004 तक इस सीट से सांसद थे. 2009 और 2014 मे सपा ने यहां से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था उनको जीत हासिल हुई थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button