उत्तर प्रदेशभारत

उन्नाव: मायके चली गई पत्नी तो पति ने खुद को लगा ली आग, बुरी तरह से झुलसे हाथ पैर; हालत गंभीर | Unnao Man Burnt himself When wife went to her maternal home, condition serious

उन्नाव: मायके चली गई पत्नी तो पति ने खुद को लगा ली आग, बुरी तरह से झुलसे हाथ-पैर; हालत गंभीर

पति ने खुद को लगा ली आग

यूपी के उन्नाव जिले में मायके से पत्नी के न आने से परेशान एक पति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. पति को जलता देख परिजनों ने आग बुझाई और उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आग लगने से युवक के हाथ और पैर बुरी तरह से झुलस गए हैं. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के मदारनगर गांव के रहने वाले दीपक की शादी क्षेत्र के ही तकिया निगोही गांव की रहने वाली चांदनी से सात साल पहले हुई थी. बताया जा रहा है कि पत्नी मायके में रह रही थी और ससुराल नहीं आ रही थी जिससे परेशान होकर पति दीपक ने बुधवार देर शाम खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. पत्नी चांदनी युवक की शराब पीने की आदत से परेशान थी.

शराब की लत से परेशान थी पत्नी

शराब की आदत से तंग आकर पत्नी पति को छोड़कर मायके रह रही थी. युवक को आग से जलता देख आनन-फानन में परिजनों और पड़ोसियों ने आग बुझाई और उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पत्नी के ससुराल न आने पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

पत्नी वापस नहीं आई तो लगा ली आग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांच जून की शाम दीपक की किसी से फोन पर बात हुई थी और विवाद हो गया था और फोन कटने के बाद युवक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी. इसके चलते युवक के हाथ और पैर झुलस गए थे. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

नहीं मिली है कोई तहरीर

पुलिस के मुताबिक दीपक की पत्नी चांदनी इस समय दिल्ली में रह रही है और वह दीपक के शराब पीने की आदत से परेशान थी जिसके कारण वह दीपक को छोड़कर चली गई थी और दीपक पत्नी को वापस लाने लिए प्रयासरत था. साथ ही सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया की अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. परिजन अगर तहरीर देंगे तो उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button