मनोरंजन

BAFTA Film Awards 2024 Christopher Nolan Oppenheimer Wins 7 Awards Poor Things and Know complete Winners List

BAFTA Awards 2024 Winners List: रविवार को लंदन में  ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स यानी बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड होस्ट किए गए. ये अवॉर्ड बेहद ही प्रेस्टिजियस पुरस्कार माने जाते हैं ब्रिटिश और इंटरनेशन सिनेमा में बेस्ट फिल्मों सहित तमाम  कैटेगिरी में कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. वहीं इस बार के बाफ्टा अवॉर्ड्स में  परमाणु बम के निर्माण के बारे में क्रिस्टोफर नोलन की एपिक फिल्म “ओपेनहाइमर” ने धूम मचा दी.  

फिल्म ने कुल मिलाकर सात पुरस्कार झटक लिए. “ओपेनहाइमर” ने $1 बिलियन से ज्यादा की कमाई की है और ये फिल्म  पहले ही गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में बड़ी जीत हासिल कर चुकी है और अब यह ऑस्कर की रेस में भी सबसे आगे दौड़ रही है. चलिए यहां जानते हैं बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की कंप्लीट लिस्ट

बाफ्टा अवॉर्ड 2024 के विनर्स की कंप्लीट लिस्ट
बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड 2024 रविवार को लंदन में आयोजित किए गए हैं. इस अवॉर्ड फंक्शन का भारत में 19 फरवरी की सुबह 12.30 बजे  टेलीकास्ट होगा. इसे लायंसगेट प्ले पर देखा जा सकता है. बाफ्टा अवॉर्ड 2024 में कईं कैटेगिरी में विनर्स अनाउंस किए गए हैं. इनमें

  • बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर; क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस
  • लीडिंग एक्ट्रेस-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
  • लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी; ओपेनहाइमर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-रॉबर्ट डाउने जूनियर; ओपेनहाइमर
  • ईई राइजिंग स्टार अवार्ड (जनता द्वारा वोट दिया गया)-मिया मैककेना-ब्रूस
  • बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइनमर
  • मेकअप एंड हेयर-पुअर थिंग्स, नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन
  • कॉस्ट्यूम डिज़ाइन-पुअर थिंग्स, होली वाडिंगटन
  • आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन
  • ब्रिटिश शॉर्ट एनीमेशन-जेलीफिश, रॉस स्ट्रिंगर, बार्टोज़ स्टैनिस्लावेक, एलेक्जेंड्रा सिकुलक
  • ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- जेलीफ़िश एंड लॉबस्टर,  यास्मीन अफ़ीफ़ी, एलिज़ाबेथ रुफ़ाई
  • प्रोडक्शन डिज़ाइन-पुअर थिंग्स, शोना हीथ, जेम्स प्राइस, ज़ुस्ज़सा मिहालेक
  • साउंड-द जोन ऑफ इंटरेस्ट,जॉनी बर्न, टार्न विलर्स
  • ओरिजनल स्कोर-ओपेनहाइमर, लुडविग गोरान्सन
  • डॉक्यूमेंट्री-ट्वेंटी डेज इन मारियुपोल, मस्टीस्लाव चेर्नोव, राने एरोनसन रथ, मिशेल मिज़नर
  • एडेप्टेड स्क्रीनप्ले-अमेरिकन फिक्शन, कॉर्ड जेफरसन
  • सिनेमैटोग्राफी-ओपेनहाइमर; होयते वैन होयटेमा
  • एडिटिंग-ओपेनहाइमर,  जेनिफ़र लेम
  • कास्टिंग- द होल्डओवर, सुसान शॉपमेकर
  • फ़िल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज- द जोन ऑफ इंटरेस्ट, जोनाथन ग्लेज़र, जेम्स विल्सन
  • आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ब्रिटिश राइटर,डायरेक्टर या प्रोड्यूसर-अर्थ मम्मा. सवाना लीफ (राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर), शर्ली ओ’कॉनर (प्रोड्यूसर), मेडब रिओर्डन (प्रोड्यूसर)
  • एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हेरोन, हयाओ मियाज़ाकी, तोशियो सुजुकी
  • स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स-पुअर थिंग्स, साइमन ह्यूजेस
  • ओरिजनल स्क्रीनप्ले-एंनाटॉमी ऑफ ए फाल,  जस्टिन ट्रायट, आर्थर हरारी

ये भी पढ़ें:-Fighter Box Office Collection Day 25: चौथे संडे एक बार फिर ‘फाइटर’ ने भरी ऊंची उड़ान, करोड़ों में की कमाई, जानें- 25वें दिन का कलेक्शन

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button