Fukrey 3 Box Office Collection Day 6 Varun Sharma Richa Chadha Pulkit Samrat Movie Earns 4 75 Crore In India

Fukrey 3 Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर इस समय फिल्मों का धमाल जारी है. रिलीज हो रही फिल्में लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब साबित हो रही हैं. बीते हफ्ते रिलीज हुई फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई है. पहले दिन से लेकर वीकेंड तक फुकरे 3 ने शानदार कमाई की है मगर वीकडे पर कलेक्शन फुस्स होता जा रहा है. फुकरे 3 का छठें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो बहुत कम हो गया है. हालांकि फिल्म की कमाई वीकेंड पर फिर से बाजी मार सकती है.
फुकरे 3 ने आते ही शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया है. रोजाना ये फिल्म जवान से ज्यादा कलेक्शन कर रही है. छठे दिन भी इसने जवान से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी एक बार फिर लोगों को हंसाने में कामयाब हो रही है.
छठें दिन किया इतना कलेक्शन
फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फुकरे 3 ने छठे दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कमाई 59.92 करोड़ हो गई है. फिल्म 60 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फुकरे 3 वीकेंड तक 80 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.
सभी फिल्मों को छोड़ा पीछे
फुकरे 3 के साथ सिनेमाघरों पर द वैक्सीन वॉर और कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. कमाई के मामले में फुकरे 3 ने द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी 2 को बहुत पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर लगभग सफाया ही हो गया है.
फुकर 3 की बात करें तो इसे मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अली फजल का खास कैमियो है. ट्रेलर में अली के रोल के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. ये फैंस के लिए एक सरप्राइज था.