Bangladesh Army Chief now Election Commissioner angry on election rigging Muhammad Yunus | बांग्लादेश के आर्मी चीफ के बाद अब चुनाव आयुक्त ने दिखाए तेवर, बोले

Bangladesh Elections News: बांग्लादेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने रविवार (2 मार्च 2025) को कहा कि चुनाव आयोग का एकमात्र एजेंडा देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव कराना है. सरकारी न्यूज एजेंसी बीएसएस के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एकमात्र एजेंडा स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव कराना है. हम बांग्लादेश के 18 करोड़ लोगों के एजेंडे को लागू करने के लिए काम कर रहे हैं, इसके अलावा कुछ नहीं.’’
‘मतदान के अधिकार के लिए करना पड़ा संघर्ष’
उन्होंने यह टिप्पणी सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में की. नासिर उद्दीन ने कहा, ‘‘मतदान लोगों का अधिकार है और हमें इस अधिकार को हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा. अब हम इस अधिकार को स्थापित करने और एक सुंदर और स्वीकार्य चुनाव की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि इस बार मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए.’’
बांग्लादेश चुनाव में हेराफेरी का लगाया आरोप
नासिर उद्दीन ने कहा कि राजनीतिक नेता अलग-अलग राय दे रहे हैं जो लोकतंत्र की खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि लेकिन राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, ‘‘चुनाव में कोई व्यक्ति चुनावों में हेराफेरी करके जीत सकता है, लेकिन, अंत में वे बच नहीं सकते… इतिहास यही कहता है.’’
उनका इशारा अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर था, जिन्होंने लगातार चार चुनाव जीता है. हालांकि, पिछले साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. शेख हसीना के निष्कासन के बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया था. पिछले सप्ताह, नसीर उद्दीन ने कहा था कि बड़े सुधारों की स्थिति में अंतरिम सरकार द्वारा निर्धारित दो समय सीमाओं- इस वर्ष दिसंबर और जून 2026 के आधार पर आम चुनाव की तैयारियां जारी हैं.
ये भी पढ़ें : जेलेंस्की से बहस के बाद दो फाड़ हुए रिपब्लिकन नेता, डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया रूस की तरफदारी का आरोप