Bangladesh Bowler Tanzim Hasan Stats In T20 World Cup 2024 Here Know Latest Sports News

Tanzim Hasan Stats: बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में पहुंच चुका है. इस टीम ने लीग स्टेज मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस हार के बाद दमदार वापसी की. बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स और नेपाल को हराया. इस तरह बांग्लादेश ने 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई किया. बांग्लादेश की कामयाबी में 21 वर्षीय गेंदबाज तंजिम हसन का बड़ा योगदान माना जा रहा है. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में तंजिम हसन के आंकड़े लाजवाब हैं.
विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आफत तंजिम हसन…
तंजिम हसन विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती बने हुए हैं. इस गेंदबाज के सामने बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में तंजिम हसन के प्रदर्शन की बात करें तो पहले मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में तंजिम हसन ने 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटके. वहीं, इस टूर्नामेंट के चौथे मैच में 4 ओवर में महज 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
अब इन टीमों से खेलेगा बांग्लादेश…
वहीं, बांग्लादेश के सुपर-8 राउंड मैचों पर नजर डालें तो अब तक 3 मैच तय हो चुके हैं. बांग्लादेश सुपर-8 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 21 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद बांग्लादेश की भिड़त भारत से होगी. भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना 22 जून को होगा. इसके बाद बांग्लादेश अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान के सामने होगा. दोनों टीमें 25 जून को भिड़ेंगी.
ये भी पढ़ें-