खेल

Manu Bhaker congratulate Neeraj Chopra for 2024 season after diamond league final fans asked about marriage watch reactions | मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा को सीजन खत्म होने पर दी बधाई, फैंस बोले

Manu Bhaker Congratulate Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने डायमंड लीग फाइनल के साथ 2024 का सीजन समाप्त किया. डायमंड लीग के फाइनल में नीरज 87.86 मीटर थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.86 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में जीत हासिल की. वहीं सीजन खत्म होने के बाद नीरज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर भारत की शूटिंग क्वीन मनु भाकर (Manu Bhaker) ने उन्हें सीजन समाप्त होने की बधाई दी. 

मनु भाकर के बधाई देते ही फैंस ने दोनों की शादी को लेकर सवाल दागने शुरू कर दिए. नीरज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर 2024 को लेकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया उन्हें अभ्यास के दौरान हाथ में फैक्चर हो गया था. इसके अलावा उन्होंने सीजन खत्म होने को लेकर कुछ बातें लिखीं. नीरज ने लिखा, “जैसे ही 2024 सीजन समाप्त होता है, मैं उन सभी चीजों पर नजर डालता हूं जो मैंने साल के दौरान सीखी हैं – सुधार, असफलताएं, मानसिकता और बहुत कुछ के बारे में.”

मनु भाकर ने दी बधाई

नीरज की इस पोस्ट पर मनु भाकर ने बधाई देते हुए लिखा, “2024 में शानदार सीजन के लिए बधाई नीरज चोपड़ा. आपके लिए जल्दी ठीक होने और आने वाले सालों में और सफलता की कामना करती हूं.”

फैंस ने शादी को लेकर पूछे सवाल

मनु भाकर की पोस्ट पर फैंस अपने-अपने अतरंगी सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने तो पूछ लिया कि शादी कब? इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, “आय-हाय. बेस्ट विश! बाकी एक यूजर ने लिखा, “वैसे आप दोनों की जोड़ी अच्छी लगेगी.” इसी तरह से तमाम यूजर्स ने मनु भाकर की पोस्ट पर रिएक्शन दिए. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब फैंस नीरज और मनु भाकर की शादी को लेकर बात कर रहे हैं. ओलंपिक के बाद भी दोनों की शादी की खबरों को खूब हवा मिली थी. यहां देखें रिएक्शन…

 

ये भी पढ़ें…

किंग कोहली का छाया खुमार, पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में 18 नंबर की जर्सी लेकर पहुंचे फैंस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button