Chhattisgarh Crime: आधी रात श्मशान में गुरु की दी बलि, शक्तियां पाने के लिए काले कटोरे में पिया खून

<p style="text-align: justify;"><strong>Chattisgarh Crime:</strong> छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक अजीबोगरीब सनसनीखेज केस सामने आया है. अपने गुरु की हत्या करने के आरोप में एक 25 वर्षीय युवक को पुलिस ने 2 फरवरी को गिरफ्तार किया है जिसका मानना था कि अपने गुरु की हत्या के बाद उसे काला जादू की सारी विद्या मिल जाएगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">काला जादू का इस्तेमाल जादू-टोना के लिए किया जाता है. बता दें कि इसी कारण से छत्तीसगढ़ सरकार ने टोनाही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के तहत इसे एक दंडनीय अपराध करार दिया है. टोनाही शब्द का इस्तेमाल काला जादू के संदर्भ में किया जाता है. अधिकारी ने बताया कि रौनक सिंह छाबड़ा उर्फ मान्या चावला को बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया. उसी दिन मगरलोड थाना अंतर्गत पीड़ित का आंशिक रूप से जला हुआ शव बरामद हुआ था.</p>
<p><strong>हत्या के बाद पिया खून</strong><br />उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि चावला को आखिरी बार पीड़ित बसंत साहू (50) के साथ देखा गया था. चावला ने पुलिस को बताया कि वह साहू से काला जादू सीख रहा था और वह खुद इस विद्या को आजमाना चाहता था. अधिकारी ने कहा- चावला का मानना था कि काला जादू की शक्ति पाने के लिए मानव खून पीना को पीना होता है. उसने बताया कि जब साहू काले जादू का अभ्यास कर रहा था तो उसने साहू पर हमला कर दिया और उसका खून पी गया था. उसने बाद में अपने गुरु के शव को जला दिया.</p>
<p>काला जादू का इस्तेमाल जादू-टोना के लिए किया जाता है. बता दें कि इसी कारण से छत्तीसगढ़ सरकार ने टोनाही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के तहत इसे एक दंडनीय अपराध करार दिया है. टोनाही शब्द का इस्तेमाल काला जादू के संदर्भ में किया जाता है. राज्य में इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं, जब अंधविश्वास और काला जादू को लेकर किसी की हत्या कर दी गई. </p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढे़ं : <a title="Crime News: ज्वैलरी शॉप में घुसने के लिए 15 फीट खोदी सुरंग, जब कुछ नहीं मिला तो चोरों ने लिखा- सॉरी, मामला करेगा हैरान" href="https://www.toplivenews.in/news/crime/thief-big-tunnel-in-meerut-burglar-leaves-note-in-jewellery-shop-after-failed-theft-attempt-2324515" target="_self">Crime News: ज्वैलरी शॉप में घुसने के लिए 15 फीट खोदी सुरंग, जब कुछ नहीं मिला तो चोरों ने लिखा- सॉरी, मामला करेगा हैरान</a></p>