खेल

BCCI Announces India’s Tour Of South Africa 2023-24 Fixtures See Full Schedule India Vs South Africa

India’s Tour of South Africa 2023-24 Full Schedule: भारतीय टीम इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां पर टीम को तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है. इस दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से पूरे शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. टीम इंडिया की इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी. इसके बाद 3 वनडे मैच की और फिर आखिर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

भारत में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इसके ठीक बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारत की टीम रवाना हो जाएगी. टीम को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में जबकि 12 दिसंबर को क्यूबेरा में खेलेगी. सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जाएगा.

वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा जिसमें पहला मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 19 दिसंबर को क्यूबेरा में वहीं सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 21 दिसंबर को पर्ल के मैदान पर खेला जाएगा.

सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में भारतीय टीम को अपनी दूसरी विदेशी टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में खेलनी है. दोनों टीमों के बीच में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर बॉक्सिंग-डे के दिन सेंचुरियन के मैदान पर शुरू होगा. वहीं 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला साल 2024 की शुरुआत में 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले जब पिछली बार साल 2021-22 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तो उन्हें 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

 

यह भी पढ़ें…

MLC 2023: मेजर क्रिकेट लीग की टीमें, शेड्यूल, फॉर्मेट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्स, यहां जानिए



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button