उत्तर प्रदेशभारत

UP Police Constable Exam: पेपर लीक मामले में डेढ़ हजार शिकायतें, भर्ती बोर्ड ने कहा होगा एक्शन | UP Police Constable Exam paper leak case 1.5 thousand complaints recruitment board action will be taken-stwma

UP Police Constable Exam: पेपर लीक मामले में डेढ़ हजार शिकायतें, भर्ती बोर्ड ने कहा- होगा एक्शन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को डेढ़ हजार शिकायतें मिली है.

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने संज्ञान लिया है. शुक्रवार को वाराणसी से लौटने के बाद उन्होंने प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में अब तक दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. एक आरोपी को जेल भेजा गया है. पेपर लीक मामले को लेकर गठित की गई आंतरिक कमेटी द्वारा जांच भी की जा रही है. वहीं, भर्ती बोर्ड को शाम तक डेढ़ हजार शिकायतें मिली हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिस जारी कर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से मेल के जरिए पेपर लीक होने के सुबूत भी मांगे थे. इधर सूत्रों के मुताबिक, भर्ती बोर्ड इस मामले में ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने साफ संकेत दिया है कि छात्रों के हित में ही जरूरी कार्रवाई होगी. अभी असेसमेंट कमेटी की रिपोर्ट और संबंधित कंपनी के जवाब का इंतजार हो रहा है.

छात्रों के हित की नहीं होगी अनदेखी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड छात्रों के आरोपों की गंभीरता से जांच कर रहा है. संभावना है कि अगले हफ्ते तक बोर्ड की तरफ से स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी. बोर्ड का दावा है कि छात्रों के हित की अनदेखी नहीं होगी. पुलिस भर्ती पेपर लीक कराने के मामले में अभी तक निरीक्षक राम बाबू ने कृष्णानगर थाने में सत्य अमन कुमार निवासी बिहार और नीरज निवासी लखनऊ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें

बोर्ड के पास आईं डेढ़ हजार शिकायतें

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में छात्रों द्वारा पेपर आउट होने के आरोपों की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जा रही है. जांच के दौरान बोर्ड ने नोटिस जारी कर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से पेपर लीक होने के सुबूत मांगे थे. बोर्ड ने परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने के किसी भी साक्ष्य को ईमेल board@uppbpb.gov.in पर भेजने को कहा था. भर्ती बोर्ड ने आज यानी शुक्रवार शाम 6 बजे तक अभ्यर्थियों की शिकायतों को लेकर प्रत्यावेदन मांगे थे. भर्ती बोर्ड अध्यक्ष, एडीजी रेणुका कुमार ने बताया कि बोर्ड को ईमेल के जरिए लगभग डेढ़ हजार शिकायतें ऑनलाइन जमा मिली हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button