खेल

BCCI refused to print host Pakistan name on Indian team jersey for Champions Trophy 2025 report

No Pakistan Name On Indian Jersey: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. हालांकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान रहेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया गया था, जिसके बाद भारत के लिए दुबई वाला हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट में भारत की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा. 

बता दें कि आईसीसी इवेंट के दौरान होस्ट देशों का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा जाता है. जून 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और यूएसए होस्ट नेशन थे. सभी टीमों की तरह टीम इंडिया की जर्सी पर भी वेस्टइंडीज और यूएएस का नाम लिखा गया था. ऐसे ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट है, लेकिन सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई पॉलिटिक्स को क्रिकेट में ला रही है. इससे पहले कथित तौर पर बीसीसीआई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया गया था. 

पीसीबी अधिकारी ने गोपनियता की शर्त पर न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “बीसीसीआई क्रिकेट में पॉलिटिक्स ला रही है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार किया. वे अपने कप्तान को ओपनिंग सेरेमनी के लिए (पाकिस्तान) नहीं भेजना चाहते. अब ऐसी खबरें हैं कि वे नहीं चाहते कि मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम उनकी जर्सी पर लिखा जाए. हमें यकीन ​​है कि वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी (आईसीसी) ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी.”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: कोलकाता पहुंचते ही बंगाली भाषा में बात करने लगे सूर्यकुमार यादव, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button