लाइफस्टाइल

Beauty Tips Coffee Face Pack For Glowing Skin In Hindi

Coffee Face Pack : अगर आप भी बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपए खर्च करने की बजाय नेचुरल टिप्स फॉलो करें. खूबसूरत दिखने के लिए आप घरेलू नुस्खे (Skin Care Tips) आजमा सकती हैं. अक्सर लोग चेहरे के लिए कॉफी को काफी अच्छा ऑप्शन बताते हैं. कॉफी में पाए जाने वाले गुण स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण मिलते हैं. जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करते हैं. कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल आप चेहरे को खूबसूरत बनाने में कर सकते हैं. आज हम आपको कॉफी (Coffee Face Pack) के साथ दो ऐसी चीजों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मिलाकर लगाने से आपकी स्किन ग्लो करेगी और दाग-धब्बों के साथ झुर्रियां भी स्किन से गायब हो जाएंगी. आइए जानते हैं…

 

कॉफी और एलोवेरा (Coffee and Aloe Vera)

स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में एलोवेरा गजब का काम करता है. कॉफी और एलोवेरा को एक साथ मिलाकर जो फेसपैक बनता है, उसका असर बेहद जबरदस्त होता है. दो चम्मच कॉफी पाउडर में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. जब यह सूख जाए तो पानी से धो  लें. हफ्ते में करीब दो बार ऐसा करने से आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा, मुंहासे, एक्ने की समस्या दूर हो सकती  है. इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को कई तरह के बैक्टीरिया से बचाने का काम करता है.

 

कॉफी और शहद (Coffee and Honey)

कॉफी के साथ शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा चमकदार और मॉइश्चराइज बनता है. इस फेसपैक को बनाना चाहते हैं तो एक चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। करीब 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर रखें. जब यह सूख जाए तो इसे सादे पानी से धोकर साफ कर लें. इससे चेहरा मॉइश्चराइज रहता है और झुर्रियां गायब हो जाती हैं. इसे लगाने से चेहता तरोताजा बना रहता है और और उम्र का असर भी फेस पर नहीं दिखाई देता है. इसलिए मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती के लिए करना चाहिए.

 

यह भी पढ़ें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button