लाइफस्टाइल

Beauty Tips Frizzy Hair Solutions Know Remedies In Hindi

Frizzy Hair Solutions : फैशन और स्टाइल की बात की जाए तो सबसे बालों का रोल बढ़ जाता है. हर किसी के बाल एक जैसे नहीं होते हैं. किसी के कर्ली हेयर होते हैं तो किसी के बाल स्ट्रेट होते हैं. महिलाएं ज्यादातर स्‍ट्रेट बालों को ही पसंद करती हैं. अगर आप अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं और अलग-अलग तरह के बालों को मैनेज करना चाहती हैं तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए…

घुंघराले बाल (Curly Hair)

कर्ली बाल ज्यादातर फ्रिजी होते हैं. इसलिए उन्हें मैनेज करना आसान नहीं होता है. ऐसे में उन्‍हें स्‍पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है.  इनकी बनावट और साइज ही ऐसी होती है कि ये झड़ते ज्यादा हैं. अल्कोहल और सल्फेट्स वाले प्रोडक्टस से बचना चाहिए. इस तरह के प्रोडकट्स बालों की नेचुरैलिटी छीन सकते हैं और ड्राई हेयर या फ्रिजी हेयर की प्रॉब्लम दे सकते हैं. इसलिए ऐसे बालों के लिए हमेशा मॉइस्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर चुनना बेहतर होता है. लीव-इन कंडीशनर और कर्ल क्रीम भी घुंघराले बालों को कम करने में काफी हेल्फ करते हैं. बालों को स्टाइलिश बनाते समय हेयर ड्रायर पर एक ही तरह के टेंपरेचर से बचें.

लहराते बाल (Wavy Hair)

स्ट्रेट और कर्ली बालों की अपेक्षा लहराते बाल ज्यादा गिरते हैं.  इसकी बनावट ऐसी होती है कि इनके उलझने का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे बालों को मैनेज करने के लिए माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का यूज करना चाहिए. ऐसी कंघी का इस्तेमाल करें जो चौड़े हैं. आप चाहें तो लाइट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल  कर सकती हैं. जब बाल सूखे हों तो उन्हें ब्रश करने से बचें, क्योंकि इससे बाल उलझ भी सकते हैं.

स्ट्रेट हेयर (Straight Hair)

अगर बाल सीधे यानी स्ट्रेट हैं तो उन्हें भी अच्छी तरह मैनेज करने की जरूरत होती है. माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. बालों को कभी हैवी न बनाएं. ड्राईनेस और उलझने को रोकने के लिए बालों में हल्का हेयर ऑयल या सीरम लगाएं. बाल बनाते समय हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे और सिरेमिक फ्लैट आयरन का यूज करना अच्छा माना जाता है.

 

यह भी पढ़ें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button