UP: प्राइवेट पार्ट में बांध लटका दी ईंट, सट्टे के पैसे के लिए दोस्त बने हैवान… सुनाई रूह कंपा देने वाली कहानी | Kanpur minor boy not returning money for online aviator game friends beat video made viral stwma


आरोपी दोस्त नाबालिग लड़के को बंधक बनाकर पीटते थे.
उत्तर प्रदेश के कानपुर से रुंह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. यहां दोस्ती के रिश्ते की धज्जियां रुपयों के कारण उड़ा दी गई. दोस्तों ने अपने नाबालिग दोस्त पर हैवानियत की सारी हदें पार पर दी. उसे बंधक बनाकर रखा गया. पहले फ्लैट फिर हॉस्टल के रूम में ले जाकर कई दिनों तक पीटा गया. हॉलीवुड फिल्मों के पुलिस के थर्ड डिग्री सीन को देख लड़के को बुरी तरह पीटा गया. उसे जलाया गया. दरिंदगी की हदें पार करते हुए आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधकर लटका दी. लड़का चीखता चिल्लाता रहा मगर उसके हैवान साथियों को तरस नहीं आया.
रौंगटे खड़े कर देने वाली वीभत्स वारदात को 11 आरोपी लड़कों ने अंजाम दिया. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 5 आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामला ऑनलाइन गेम से जुड़ा हुआ है. पीड़ित लड़का ऑनलाइन एविएटर गेम खेला करता था. वह उस पर पैसा लगाता था. गेम खेलने के लिए अपने दोस्तों से पैसा उधार लेना उसके लिए मुसीबत बना गया.
एविएटर गेम बना दोस्त से दुश्मन
पीड़ित नाबालिग लड़के के मुताबिक, वह ऑनलाइन एविएटर गेम अच्छे से खेल लेता है. इस गेम के जीतने पर 100 गुना रकम मिलती है. मतलब 5 हजार लगाएंगे तो 5 लाख मिलेंगे. 19 अप्रैल को यह जानकारी उसने अपने दोस्तों को दी थी. उसके मांगने पर सभी आरोपियों ने मिलकर उसे 20 हजार रुपये दिए थे. गेम हारने पर वह रुपए नहीं लौटा पाया, जिसके चलते उसके साथ आरोपियों ने हैवानियत की थी. कमरे में थर्ड डिग्री देने वाले सभी सामान को आरोपियों ने मंगा रखा था.
ये भी पढ़ें
आरोपी पर था 5 लाख का कर्ज
पुलिस की पकड़ में आए गैंग लीडर तनय ने जुर्म कुबूला है. उसने बताया कि कानपुर में काकादेव थाना क्षेत्र में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटे गए छात्र ने रुपए के लिए अपने दोस्त शिवा और केशव के जरिए उससे संपर्क किया था. तनय के ऊपर 5 लाख का कर्ज था. ज्यादा रुपए मिलने के लालच में तनय और अन्य साथियों मिलकर पीड़ित को 20 हजार रुपये दे दिए थे.
हॉस्टल बुलाकर पिलाई शराब
रुपए वापस न मिलने पर बीती 20 अप्रैल को उसके दोस्त नितिन ने पीड़ित को फोन पर अपने हॉस्टल बुलाया. उसे शराब पिलाई इसके बाद उसको जमकर पीटा. सभी आरोपी चाहते थे की पीड़ित को डरा कर उसके घर से रुपए मंगवा लिए जाएं. तनय के मुताबिक, पुलिस के थर्ड डिग्री देने वाले उसने कई वीडियो देख रखे थे. इन सभी आरोपियों ने इसी तर्ज पर नाबालिक के साथ हैवानियत की.
मारपीट के बनाए 31 वीडियो
आरोपियों ने पीड़ित के 31 वीडियो बनाए. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ढाई लाख रुपए घर वालों से मांगने को कहा. आरोपियों के मुताबिक, पीड़ित ने ऑनलाइन गेम जीतने के बाद 20 हजार के बदले साढ़े तीन लाख रुपए देने का वादा किया था. हारने के बाद रुपए ना लौट पाया तो 20 से 26 अप्रैल तक बंधक बना उसे पीटते रहे.
6 आरोपी किए गिरफ्तार
बंधक बनाकर नाबालिग छात्र को यातनाएं देने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब पांच अन्य आरोपी भी इस मामले में पाए गए हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इसमें 11 युवक एक नाबालिक को पीटते नजर आ रहे थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 24 अप्रैल को आरोपियों ने सर्वोदय नगर में नितिन के फ्लैट में 5 दिन तक बंधक बनाकर नाबालिग लड़के को जमकर पीटा. वह उसकी वीडियो भी बनाते रहे. 24 से 26 अप्रैल को उसे केशव के हॉस्टल के कमरे में ले गए. वहां भी उसे बंधक बनाकर मारा पीटा. उसे रुपयों का जल्द इंतजाम न करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया था.