Dunki Box Office Collection Day 11 Shah Rukh Khan Starrer Film Earns Near 8 Crore On Second Sunday

Dunki Box Office Collection Day 11: शाहरुख खान की ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कॉमेडी के साथ-साथ डंकी एक सोशल मैसेज भी देती है.
बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘डंकी’ का जलवा
21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म ने उम्मीद से बेहतर कमाई कर पाने में सफल रही है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं फिल्म ने 11वें दिन भी अपनी पकड़ बनाई रखी है. तो चलिए जानते हैं साल के आखिरी दिन यानी दूसरे रविवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा….
साल के आखिरी दिन हुई सॉलिड कमाई
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी ने रिलीज के 11वें दिन यानी रविवार को 9.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ डंकी का अब तक तक कुल कलेक्शन 185.72 करोड़ है.
जल्द लेगी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री
नए साल पर भी डंकी की कमाई में इजाफा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. फिल्म की अब तक की कमाई को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि डंकी जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के साथ किंग खान ने एक अलग ही मैजिक क्रिएट किया है. वहीं इस के जरिए पहली बार तापसी और शाहरुख स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ ररहे हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर भी अहम किरदारों में हैं.
सालार के साथ क्लैश
बता दें कि डंकी प्रभास की ‘सालार’ से एक दिन पहले रिलीज हुई थी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों मूवीज के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है. कमाई के मामले में सालार भले ही डंकी से आगे हो, लेकिन उम्मीद से बेहतर कमाई कर पाने में डंकी सफल रही है.