Ben Stokes is back in England test team as they announced their playing XI against Pakistan for 2nd test

ENG Playing XI For 2nd Test Against PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 15 अक्टूबर, सोमवार से खेला जाएगा. पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के स्थाई टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई. स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए पिछले चार टेस्ट मिस किए. इंग्लिश टीम में कुल दो बदलाव दिखाई दिए.
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में ओली पोप इंग्लिश टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि अब स्टोक्स की वापसी हो गई है. वहीं दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को रेस्ट दिया गया. टीम में तेज गेंदबाज मैट पॉट्स की वापसी हुई. पाट्स ने इससे पहले टीम के लिए आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ अगस्त के आखीर में खेला था.
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कारसे, मैट पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर.
इस तरह इंग्लैंड ने जीता था पहला टेस्ट
बता दें कि मुल्तान में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी. मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 556/10 रनो बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान कप्तान शान मसूद, आगा सलमान और अब्दुल्ला शफीक ने शतकीय पारियां खेली थीं.
फिर जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 823/7 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक (317) लगाया. इसके अलावा जो रूट ने 262 रनों की पारी खेली. फिर दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान सिर्फ 220 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह इंग्लिश टीम ने पारी और 47 रनों से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें…
‘IPL की वजह से भारतीय खिलाड़ी छक्के लगाने में माहिर’, हार पर बांग्लादेश के कोच ने क्या कहा?