खा जाता है लोहा, मिट्टी और बाल…इस युवक को कैसी दुर्लभ बीमारी? डॉक्टर भी हैरान


सांकेतित तस्वीर
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इलाज के लिए अस्पताल आए मरीज के पेट से लोहे का सामान निकला. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सामान निकाला. सामान देखकर लोगों के होश उड़ गए. मरीज के परिजन उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां मरीज की बीमारी का पता चला.
डॉक्टरों ने मरीज के पेट का सीटी स्कैन कराया, जिसकी रिपोर्ट देखकर सब हैरान रह गए. मरीज के पेट में लोहे का रिंच और बोल्ट था. रिपोर्ट देखकर मरीज के परिजनों में हड़कंप मच गया. वह जिला अस्पताल के डॉ विपिन वर्मा के पास गए और उन्हें रिपोर्ट दिखाई. फिर मरीज का ऑपरेशन किया गया और लोहे के सामान को बाहर निकाला गया.
पेट में रिंच और बोल्ट
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले रंजीत चौरसिया के बेटे के पेट से ये लोहे का सामान निकला. उन्होंने बताया की वह अपने परिवार के साथ इल्तिफात गंज में रहता है. 23 जनवरी को उसके बेटे के पेट में दर्द था. इसके बाद वह इल्तिफात गंज के एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के लिए ले गए. वहां डॉक्टरों ने एक्स-रे कराया तो पेट में रिंच और बोल्ट निकला. पहले उन्हें विश्वास नहीं हुआ. वह इलाज के लिए जिला अस्पताल में सर्जन डॉ विपिन वर्मा को दिखाने गए. डॉ विपिन ने भी एक्स-रे कराया तो पेट में चार रिंच और बोल्ट दिखाई दिए. इसके बाद डॉक्टर ने सिटी स्कैन कराया. रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर भी सकते में आ गए.
एक्स-रे में लोहे के इंस्ट्रूमेंट
जिला अस्पताल के सर्जन डॉ विपिन कुमार वर्मा ने बताया की शुक्रवार को मरीज हमारे पास आया था. मरीज ने बताया था कि उसके पेट में दर्द है. इसके बाद मरीज का पहले एक्स-रे कराया, एक्स-रे में लोहे का कुछ इंस्ट्रूमेंट दिखाई दिया. फिर मरीज का सीटी स्कैन कराया गया. सिटी स्कैन के बाद सोमवार को मरीज का ऑपरेशन किया गया, जिसमें मरीज के पेट से 10 रिंच बोल्ट मिले.
इस बीमारी पीड़ित है मरीज
डॉक्टर विपिन वर्मा ने बताया कि मरीज की हालत अब ठीक है. मरीज को टाइक्रोबेजार नामक साइको बीमारी है. इस बीमारी में मरीज मिट्टी, लोहा, प्लास्टिक शरीर के बाल जैसी चीजें खा जाता है. ये सब धीरे-धीरे मरीज के पेट में जमा हो जाती हैं. इस मरीज के साथ भी ऐसा ही हुआ है. हालांकि मरीज का सफल ऑपरेशन हो गया है.