टेक्नोलॉजी
Best Smartphones In India Under Rs 25000 In March 2023 Poco X5 Pro And 3 More

Poco X5 Pro 5G : इस स्मार्टफोन में कंपनी ने पहली बार 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया है. इस फोन का कैमरा दिन की रोशनी में काफी शानदार फोटो क्लिक करता है. इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 778G चिप दी गई है, जो डाइमेंशन 1080 SoC से बेहतर है. फोन में डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस वाले स्टीरियो स्पीकर, IP53 रेटिंग, 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.