टेक्नोलॉजी
Best Tablets under 30000 in India of Samsung Apple Realme Xiaomi Lenevo


इस लिस्ट में पहला नाम एप्पल कंपनी का है. अगर आप आईओएस डिवाइस यूज़ करते हैं, या 30,000 रुपये से कम में एप्पल का टैबलेट लेना चाहते हैं, तो Apple iPad 9th Gen आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें यूज़र्स को 10.2 इंच की स्क्रीन, A13 Bionic चिप, 12MP फ्रंट कैमरा समेत कई खास स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. यह टैब iPadOS 15 पर रन करता है, जो एप्पल पेंसिल (फर्स्ट जेनरेशन की) के सपोर्ट के साथ आता है. इस टैबलेट की कीमत 25,999 रुपये है.