How much money did all the 8 teams participating in 2025 Champions Trophy get Know India to Bangladesh all teams prize money

2025 Champions Trophy All 8 Teams Prize Money: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला गया था. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता. चैंपियन टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हुई. हालांकि, फैंस जानना चाह रहे हैं कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों को कितना पैसा मिला. ऐसे में यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा.
1- भारत को मिला सबसे ज्यादा पैसा
टीम इंडिया को चैंपियन बनने पर सबसे मोटी रकम मिली. भारत को खिताब जीतने पर लगभग 20 करोड़ 48 लाख रुपये मिले.
2- न्यूजीलैंड को मिली भारत से आधी रकम
फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड को भी काफी पैसे मिले. कीवी टीम को नरअप बनने के लिए लगभग 10.9 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले.
3- दक्षिण अफ्रीका को भी मिले करोड़ों
दक्षिण अफ्रीका ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराया था. दक्षिण अफ्रीका को लगभग 5.32 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले.
4- ऑस्ट्रेलिया भी हुआ मालामाल
ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चैंपियन भारत ने हराया था. भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी, फिर भी उन्हें मोटी रकम मिली. ऑस्ट्रेलिया को लगभग 5.03 करोड़ रुपये मिले.
5- अफगानिस्तान को मिली इतनी रकम
अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अफगानिस्तान टीम को लगभग 4.22 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले.
6- बांग्लादेश को भी मिले करोड़ों
बांग्लादेश की टीम का जीता का खाता नहीं खुला था. बांग्लादेश का एक मैच बारिश में भी धुल गया था. इस टीम को इनाम के रूप में 3.94 करोड़ रुपये दिए गए.
7- जानें इंग्लैंड का हाल
इंग्लैंड के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी किसी भयावह सपने से कम नहीं रही. अंग्रेजों को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने हराया. इंग्लैंड को लगभग 2.20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए गए.
8- मेजबान पाकिस्तान को मिली इतनी रकम
पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश था. हालांकि, टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हुआ था. पाकिस्तान के इनाम के रूप में लगभग 2.20 करोड़ रुपये मिले. यह रकम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के रूप में मिली. बाकी मेजबान होने के नाते उनकी आईसीसी के अलग भी कमाई हुई है.