मनोरंजन

Bhool Bhulaiyaa 3 and Singham Again clash and effect Madhuri Dixit reaction | BB3 and Singham Again Clash: भूल भुलैया 3-सिंघम अगेन के क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट, बोलीं

BB3 and Singham Again Clash: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने खूब बज क्रिएट किया है. फिल्म अभी भी थिएटर में लगी है और खूब कमाई कर रही है. इस फिल्म का रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म के साथ क्लैश था. फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों की अच्छी शुरुआत हुई थी. हालांकि, अब धीरे-धीरे सिंघम अगेन का चार्म फीका पड़ता दिख रहा.

वहीं भूल भुलैया 3 सुपरहिट हो चुकी है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में नजर आ रही हैं. अब उन्होंने भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर बात की है.

क्लैश पर क्या बोलीं माधुरी दीक्षित?

माधुरी दीक्षित ने कहा- ‘मैंने प्रार्थना की थी कि दोनों फिल्में अच्छी चलें. क्योंकि अगर फिल्में नहीं चलेंगी तो इंडस्ट्री कैसे ग्रो करेगी? दिल के समय भी ऐसा हुआ था.’ उन्होंने बताया कि दिल और घायल एक साथ रिलीज हुई थी और कोई कैसे इस बारे में बात कर रहा था कि एक फिल्म रोमांटिक है और दूसरे अच्छी चलेगी. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर हो गई थीं. अच्छी फिल्म इंडस्ट्री के लिए हर शुक्रवार ब्लॉकबस्टर फिल्म होनी चाहिए.


आगे उन्होंने कहा- हर कोई पैसा बनाने के लिए मूवीज बनाता है. और इसी उम्मीद के साथ इंवेस्टमेंट करता है. एक्टर्स के लिए भले ही फिल्में न चले, लेकिन उनके काम की सराहना की जाती है. एक्टर्स सेट पर लोगों के साथ रिश्ता बनाते हैं. हमने भूल भुलैया 3 के सेट पर भी ऐसा ही किया. हम एक दूसरे की टांग खींचते थे. वन लाइनर मारते थे. इससे सेट पर अच्छा माहौल बन गया था. ये बॉन्ड हमेशा के लिए रहता है, अगर आप 30 साल बाद भी क्यों न मिल रहे हों.

बता दें कि भूल भुलैया 3 में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म को अनीस बज्मी ने बनाया है.

ये भी पढ़ें- Sobhita Dhulipala Wedding: शोभिता ने खुद पैक किए हैं शादी के 100 इनवाइट, शामिल की हैं अपनी फेवरेट चीजें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button