bhool bhulaiyaa 3 box office collection day 9 kartik aaryan horror comedy bhool bhulaiyaa 3 worldwide collection

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 9: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने सिनेमाहॉल पर आने के बाद से नोटों की बारिश शुरू रखी है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस हॉरर कॉमेडी के रिलीज हुए आज 9 दिन हो चुके हैं.
फिल्म की कमाई से जुड़े 9वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं. इन्हें देखते हुए लग रहा है कि फिल्म की कमाई में वीकडेज में जो गिरावट आई थी, उसमें फिर से आज सुधार आने वाला है.
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भूल भुलैया 3 ने ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक, पहले हफ्ते में 168. 86 करोड़ की कमाई की थी. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म की 8वें दिन की कमाई 9.25 करोड़ रही.
कार्तिक आर्यन की फिल्म के 9वें दिन की कमाई पर नजर डालें तो शाम 3:40 बजे तक इसने 5.22 करोड़ कमा लिए हैं. इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई 183.33 करोड़ हो चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी फेरबदल हो सकता है.
Bhool Bhulaiya 3 Worldwide Collection
सैक्निल्क के मुताबिक, भूल भुलैया 3 ने वर्ल्डवाइड 8 दिनों में 254 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस कमाई में इंडिया में हुए आज के कलेक्शन को जोड़ दें तो ये करीब 260 करोड़ के ऊपर पहुंचता है.
भूल भुलैया 3 का बजट और मुनाफे का प्रतिशत
भूल भुलैया 3 का बजट 150 करोड़ है. जो सिंघम अगेन के भारी भरकम बजट (350 करोड़) के आधे से भी कम है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन जैसी बड़ी फिल्म से क्लैश होने के बावजूद भूल भुलैया 3 ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है और हिट फिल्मों की कैटेगरी में शामिल हो चुकी है.
फिल्म के मेकर्स अब मुनाफे में हैं. इस मुनाफे को प्रतिशत में निकालें तो भूल भुलैया 3 ने अभी तक करीब 175 प्रतिशत का मुनाफा वसूल लिया है.
भूल भुलैया 3 के बारे में
हॉरर कॉमेडी फ्रेचाइजी भूल भुलैया सीरीज की तीसरी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, विजय राज, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म की कहानी मंजूलिका चुड़ैल के इर्द-गिर्द घूमती है. कमाल की बात ये है कि इस बार दो-दो मंजूलिका होने की वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों में और ज्यादा बज बना हुआ है.