खेल

Bihar Cricket Association Dispute Bihar Vs Mumbai Ranji Trophy 2024 Latest Sports News

Bihar Cricket Association: बिहार क्रिकेट संघ का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. दरअसल, रणजी ट्रॉफी में बिहार टीम को मुंबई के खिलाफ मैच खेलना है. लेकिन इससे पहले अजीब नजारा देखने को मिला. मुंबई के खिलाफ मैच के लिए बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से दो टीम की घोषणा हुई है. एक टीम का ऐलान बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने किया, तो दूसरी टीम का सचिव ने कर दिया. बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी हैं. वहीं, अमित कुमार बिहार क्रिकेट संघ सचिव की भूमिका निभा रहे हैं.

‘अमित कुमार का बिहार क्रिकेट संघ से कोई नाता नहीं’

इस बाबत बिहार क्रिकेट संघ के प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पहले अमित कुमार बिहार क्रिकेट संघ के सचिव थे, लेकिन इसके बाद बिहार क्रिकेट संघ के ओम्बड्समैन कोर्ट ने उन्हें बर्खास्त कर दिया. मसलन, अब अमित कुमार का बिहार क्रिकेट संघ से कोई नाता नहीं रह गया है. लिहाजा, उनके द्वारा जारी टीम का कहीं कोई खेलने का कोई मतलब नहीं है. बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की अगुवाई में बनी टीम रणजी ट्रॉफी में खेलेगी. वहीं, इसके अलावा अमित कुमार ने अपनी बात रखी.

‘इसमें कहीं ना कहीं बीसीसीआई भी जिम्मेदार है’

अमित कुमार ने कहा कि टीम की लिस्ट सचिव की ओर से ही ऑथेंटिक होती है. हमलोग शुरू से इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. साथ ही अमित कुमार ने बीसीसीआई पर ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि इसमें कहीं ना कहीं बीसीसीआई भी जिम्मेदार है. बिहार क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार चरम पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज मैच रेफरी के पास टीम के मैनेजर और कैप्टन गए थे. उन्होंने हमारी टीम की लिस्ट को रिसीव भी कर लिया है. मेरी टीम स्टेडियम में पहुंचेगी और जरूर खेलेगी. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि तकरीबन 2 दशक से चला आ रहा बिहार क्रिकेट संघ का विवाद अब खत्म हो गया है, लेकिन अब बीसीए एक बार फिर चर्चा में है.

ये भी पढ़ें-

Video: मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह को दिया अपनी शानदार गेंदबाजी का क्रेडिट, वीडियो में देखें क्या कहा?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button