भारत

Amit Shah Interview On Adani Hinderburg Row Pfi Ban Lok Sabha Elections 2024 | Amit Shah Interview: अडानी मुद्दे पर अमित शाह की विपक्ष को दो टूक

Amit Shah Interview 2023: कारोबारी गौतम अडानी और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस पिछले कुछ समय से लगातार केंद्र पर हमलावर है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एएनआई (ANI) को दिए अपने इंटरव्यू में अडानी के मुद्दे को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है. बीजेपी के लिए इसमें कुछ छिपाने जैसा नहीं है और न ही किसी बात से डरने की जरूरत है. 

अमित शाह ने आगे कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने किसी मामले को सीज किया हो तो कैबिनेट का सदस्य होने के नाते इस समय इस मुद्दे पर उनका कुछ भी बोलना सही नहीं होगा. शाह ने कहा कि विपक्ष केवल शोर मचाना जानता है. अगर उनके पास गड़बड़ी के सबूत हैं तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए.

विपक्ष पर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने कहा, PFI कैडर पर कई मामले थे उन्हें खत्म करने का काम कांग्रेस ने किया, जिसे कोर्ट ने रोका…हमने PFI को सफलतापूर्वक बैन किया. PFI देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला संगठन था. आतंकवाद का एक प्रकार से सामग्री तैयार करने का काम वे लोग कर रहे थे.

G20 की अध्यक्षता पर अमित शाह

भारत की तरफ से G20 की अध्यक्षता करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए. पीएम मोदी का काम देश और दुनिया के सामने गौरव के साथ रखा जाना चाहिए. ये पूरे भारत का गौरव है. अगर पीएम मोदी के समय में G-20 का नेतृत्व भारत को मिला है और G-20 यशस्वी तरीके से संपन्न होता है तो इसका क्रेडिट मोदी को मिलना ही चाहिए. 

लोकसभा चुनाव पर क्या बोले शाह

2024 लोकसभा चुनाव पर अमित शाह ने कहा कि 2024 में कोई स्पर्धा नहीं है. देश एकतरफा मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है. देश की जनता को तय करना है, अभी तक तो लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल जनता ने किसी को नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें: 

Amit Shah Interview: ‘G20 का श्रेय PM मोदी को क्यों न मिले? अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो…’- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button