Bipasha basu Karan singh grover 8th wedding Anniversary couple met at alone set know love story


बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों बाद में भी एक-दूसरे से मिलते रहे.

करण सिंह ग्रोवर से मिलने से पहले बिपाशा एक्टर जॉन अब्राहम संग रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने दस साल तक एक-दूसरे को डेट किया लेकिन साल 2011 में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.

वहीं करण सिंह ग्रोवर की पहले ही दो शादियां हो चुकी थीं. करण ने पहले श्रद्धा निगम से तलाक लेकर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की लेकिन बाद में उनसे भी डिवोर्स ले लिया.

इन सबके बावजूद करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने एक-दूसरे को हमसफर बनाया. करण ने शादी के लिए बिपाशा को बेहद खास अंदाज में प्रपोज किया था.

आईडीवा को दिए एक पुराने इंटरव्यू में खुद बिपाशा ने खुलासा किया था कि वे नए साल का जश्न मनाने के लिए कोह समुई गई थीं. 31 दिसंबर की रात जब आसमान आतिशबाजी से जगमगा रहा था और एक्ट्रेस उन आतिशबाजियों को कैमरे में कैद कर रही थी. तभी करण ने उन्हें अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया था.

आज कपल की शादी को 8 साल हो गए हैं और वे अपनी बेटी देवी के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. कपल अक्सर एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करता है.

शादी की सालगिरह के मौके पर बिपाशा ने पति करण के साथ एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की है और खास नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मेरा सब कुछ. उस दिन से 8 साल बाद जब हम ऑफिशियली पति-पत्नी बने. वक्त बहुत तेजी से बीत गया. हर दिन मुझे और ज्यादा प्यार करने के लिए थैंक्यू.’

करण सिंह ग्रोवर ने भी वाइफ के लिए खास नोट लिखा है और वेडिंग एनिवर्सरी के लिए विश किया है. करण ने लिखा- ‘ऑफिशियल सालगिरह मुबारक हो मंकी! मेरा होने के लिए शुक्रिया. आप जिस तरह से मुझे प्यार करती हैं, उसके लिए थैंक्यू. ऐसा महसूस होता है जैसे हम कल मिले थे और साथ ही ऐसा महसूस होता है जैसे हम पूरी जिंदगी, पूरी जिंदगी साथ रहे हैं. दिल में उमड़ते प्यार के इस एहसास के लिए शुक्रिया! आई लव यू.’

बता दें कि करण और बिपाशा ने पहले 28 अप्रैल को रजिस्टर्ड मैरिज की थी और फिर 30 अप्रैल को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे थे. ऐसे में कपल हर साल दो वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करता है.
Published at : 28 Apr 2024 03:19 PM (IST)