मनोरंजन

Birth Anniversary Bollywood Actress Reema Lagoo Career Films Serials Family Children Husband Lifestyle Unknown Facts

Reema Lagoo Unknown Facts: रीमा लागू किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं. उन्होंने बॉलीवुड में अपना अलग ही मुकाम बनाया. एक्टिंग को अपनी जिंदगी मानने वाली रीमा का जन्म 21 जून 1958 के दिन हुआ था. बता दें कि रीमा का असली नाम नयन भड़भड़े था. उनकी मां मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मंदाकिनी खदबड़े थीं. इसका मतलब यह था कि रीमा को बचपन से ही एक्टिंग की खुराक मिलने लगी थी. रीमा की जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

जब एक्टिंग के लिए छोड़ दी पढ़ाई

बता दें कि पढ़ाई के दौरान ही रीमा का रुझान एक्टिंग की तरफ होने लगा था. ऐसे में हाईस्कूल के बाद ही वह अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी थीं. इसके बाद उन्होंने कई साल तक थिएटर भी किया. हालांकि, बाद में करीब 10 साल तक बैंक में नौकरी की. साल 1980 के दौरान उन्होंने फिल्म ‘कलयुग’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.

चंद साल में टूट गया सात जन्मों का बंधन

सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के बाद रीमा की मुलाकात मशहूर मराठी एक्टर विवेक लागू से हुई. दोनों धीरे-धीरे इतने करीब आ गए कि शादी के बंधन में बंध गए. वहीं, एक्ट्रेस ने अपना नाम रीमा लागू रख लिया. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम मृण्मयी लागू है. बेटी के जन्म के बाद रीमा और विवेक के रिश्ते में दरार पड़ने लगी. वहीं, कुछ समय बाद उनका रिश्ता टूट गया.

आखिरी पल तक की थी एक्टिंग

पति से अलग होने के बाद रीमा ने अपनी बेटी की जिम्मेदारी खुद उठा ली. चार दशक के करियर में रीमा ने अपनी छवि पर कोई दाग नहीं लगने दिया. रीमा ने अपने करियर में अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों की मां का किरदार निभाया. सिल्वर स्क्रीन पर वह जूही चावला की मां भी बनी थीं. एक्टिंग के प्रति रीमा का पैशन इतना ज्यादा था कि उन्होंने मौत से चंद घंटे पहले तक शूटिंग की थी. दरअसल, उस दिन वह शूटिंग के बाद घर आईं और आधी रात के वक्त उनके सीने में दर्द होने लगा. साल 2017 में 18 मई ही वह तारीख है, जब रीमा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Vivek Dahiya को ‘टीवी एक्टर’ का टैग देकर फिल्मोंं से कर दिया जाता था रिजेक्ट, बोले- ‘3-4 साल घर बैठने की दी जाती थी सलाह’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button