खेल

Pakistan Arshad Nadeem broke down in tears after wining gold medal in Paris Olympics 2024 Javelin Watch video

Arshad Nadeem Broke Down In Tears: पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. ओलंपिक के मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड जीता. वह पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले एथलीट बने. अरशद ने 92.97 मीटर के अपने थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया. गोल्ड जीतने के बाद अरशद खुद पर काबू नहीं कर सके और वह रोने लगे. अरशद के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 

बता दें कि अरशद ने भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम को पहले क्राउड की तरफ जाते हुए देखा गया. इसके बाद उन्हें रोते हुए देखा गया. इवेंट में नदीम ने पहले ही प्रयास में 91.79 मीटर दूर थ्रो कर दिया था, जो उन्हें गोल्ड दिलाने के लिए पर्याप्त हो गया था. हालांकि फिर उन्होंने 92.97 मीटर दूर थ्रो किया. फिर अपने छठे प्रयास में नदीम ने 91.79 मीटर दूर भाला फेंका था.  

नीरज चोपड़ा नहीं छू पाए 90 मीटर का आंकड़ा

जहां एक तरफ अरशद नदीम ने अपने पहले ही प्रयास में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया था, वहीं दूसरी तरफ नीरज चोपड़ा 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छू सके थे. नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो किया, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. 

सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के पिता ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “सबका अपना दिन होता है. आज पाकिस्तान का दिन था. लेकिन हमने आज सिल्वर जीता और यह हमारे लिए गर्व की बात है. मुझे लगता है कि ग्रोइन इंजरी का उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा. उन्होंने देश के लिए सिल्वर जीता. हम खुश और गौरवान्वित हैं. सभी युवाओं को उनसे प्रेरणा मिलेगी.”

वहीं नीरज चोपड़ा की मां ने कहा, “हम खुश हैं. हमारे लिए सिल्वर भी गोल्ड के बराबर है. जिसने गोल्ड जीता वह भी हमारे बेटे की तरह है. वह चोटिल था, इसलिए हम उसकी परफॉर्मेंस से खुश हैं.”

 

ये भी पढ़ें…

Antim Panghal: पेरिस से दिल्ली पहुंची पहलवान अंतिम पंघाल, ओलंपिक विलेज कर दिया गया था बाहर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button