मनोरंजन

Birthday Special Sanjay Dutt Second Wife Rhea Pillai Family Career Love Life Children Unknown Facts

Rhea Pillai Unknown Facts: वह शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं. बचपन से ही उनका कनेक्शन सिनेमा से भी रहा, लेकिन जब उन्होंने शादीशुदा जिंदगी में कदम रखा तो खुश नहीं रह पाईं. बात हो रही है रिया पिल्लई की, जो संजय दत्त से दूसरी शादी करने के बाद सुर्खियों में आ गई थीं. बर्थडे स्पेशल में जानते हैं कि अब रिया क्या कर रही हैं?

संजय दत्त की दूसरी पत्नी थीं रिया

संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं, जो कैंसर की वजह से 1996 में इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. ऋचा के निधन के बाद संजय की मुलाकात मॉडल रिया पिल्लई से हुई और दोनों ने साल 1998 में शादी कर ली. हालांकि, साल 2005 में रिया और संजय का तलाक हो गया. संजय दत्त से तलाक के बाद रिया अब कहां हैं और क्या कर रही हैं, आइए जानते हैं. 

शाही परिवार से है ताल्लुक

27 जून 1965 के दिन लंदन में जन्मीं रिया पिल्लई शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दरअसल, वह हैदराबाद के महाराजा नरसिंहगिर धनराजगिर ज्ञान बहादुर की पोती हैं. इसके अलावा बचपन से ही रिया का कनेक्शन सिनेमा से भी था. बता दें कि उनकी नानी जुबैदा ने देश की पहली बोलती फिल्म ‘आलम-आरा’ में अहम भूमिका निभाई थी. रिया पिल्लई के पिता का नाम रेमंड पिल्लई है, जबकि मां दुर्रेश्वर धनराजगिर जानीमानी डॉक्टर हैं.

संजय दत्त से यूं हुई थी शादी

फिल्मों में कदम रखने से पहले रिया मॉडलिंग करती थीं. इसके अलावा वह एयरहोस्टेज भी थीं. उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की थी. वहीं, साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म कॉर्पोरेट में छोटा-सा किरदार भी निभाया था. कहा जाता है कि मॉडलिंग के दौरान ही रिया शादीशुदा संजय दत्त के काफी करीब आ गई थीं. जब संजय दत्त जेल में बंद थे, उस वक्त रिया लगातार उनसे मिलने जाती थीं. जब संजय जेल से बाहर आए तो उन्होंने वैलेंटाइंस डे की पार्टी में रिया को प्रपोज कर दिया और 1998 के दौरान साईं बाबा के मंदिर में शादी कर ली. बता दें कि संजय से शादी के वक्त रिया भी तलाकशुदा थीं. उन्होंने माइकल वाज से 1984 में शादी की थी और 1994 में उनका तलाक हो गया था.

महज सात साल में ही टूट गई शादी

जानकार बताते हैं कि जेल से निकलने के बाद संजय दत्त ने एक के बाद एक सात फिल्में साइन कर लीं, जिसके चलते वह रिया को वक्त नहीं दे पाते थे. ऐसे में दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि रिया और संजय के बीच की दूरी की वजह मशहूर टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस और डांसर नादिया दुर्रानी थे. दरअसल, संजय शादीशुदा होते हुए भी डांसर नादिया दुर्रानी को डेट करने लगे, जबकि रिया का नाम लिएंडर पेस के साथ जुड़ने लगा था. कुछ समय बाद रिया ने संजय दत्त से तलाक ले लिया और लिएंडर पेस से शादी रचा लगी. हालांकि यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई. 

अब क्या कर रहीं रिया पिल्लई?

बता दें कि रिया अब आध्यात्म से जुड़ चुकी हैं. इसकी जानकारी उन्होंने एक इंटरव्यू में दी थी. रिया पिल्लई ने बताया था कि आध्यात्म से जुड़कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. एक्टिंग करने की अब उनकी कोई ख्वाहिश नहीं है. अब वह अपनी बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. गौर करने वाली बात यह है कि रिया सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी शानदार तस्वीरों से फैंस के दिल जीत लेती हैं.

ये भी पढ़ें: तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने अपने न्यू बॉर्न बेबी की हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, बताया प्रेग्नेंसी के दौरान हुई थी बड़ी परेशानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button