भारत

BJD To Hold Foundation Day Silver Jubilee Function In A Big Way In Puri On 26 Dec

BJD Foundation Day Silver Jubilee: ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) आगामी 26 दिसंबर को पुरी में अपने स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह का आयोजन करने वाली है. पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की योजना है. इस कार्यक्रम के जरिए 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया जाएगा.

बीजेडी उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने इस कार्यक्रम पर मुहर लगाई है. उन्होंने बताया, “पिछले साल कोविड महामारी के कारण पार्टी अपना स्थापना दिवस समारोह नहीं मना सकी थी, इसलिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पुरी में स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया है.”

पिछले साल कोरोना बना था रुकावट

पार्टी उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस कार्यक्रम को आयोजित करने की इजाजत ले ली है. उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके निवास पर जाकर इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी. पार्टी उपाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले साल कोरोना के कारण पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम नहीं हो सका था, इसीलिए पार्टी ने इस बार इसे भव्य तरीके से मनाने का फैसला लिया है. 

News Reels

‘जनआंदोलन बन चुकी है BJD’

देवी प्रसाद मिश्र ने बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस कार्यक्रम को आयोजित करने की इजाजत मिल गई है. पार्टी के एक अन्य उपाध्यक्ष प्रसन्ना आचार्य ने कहा, “अपने 25 वर्षों के सफर में बीजेडी अब राजनीतिक पार्टी की जगह एक जनआंदोलन बन चुकी है.” उन्होंने कहा, “पुरी में होने वाले रजत जयंती समारोह में पार्टी के जिला और ब्लॉक इकाइयों के सभी पदाधिकारी और निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे.”

2024 के लिए तैयार होगा रोडमैप

प्रसन्ना आचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम में ही 2024 के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और पार्टी को भविष्य के लिए रोडमैप दिखाएंगे. बीजेडी स्थापना दिवस अगले 15 दिनों में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी आयोजित किया जाएगा.”

बीजू पटनायक ने की थी पार्टी की स्थापना

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पुरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ही 2024 में होने वाले अगले आम चुनाव के लिए बीजेडी के चुनाव अभियान की शुरुआत होने की संभावना है. बता दें कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक ने 26 दिसंबर 1997 को बीजू जनता दल की स्थापना की थी. ओडिशा में बीजेडी ने पहली बार बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी और 2009 तक गठबंधन की सरकार चली थी.

ये भी पढ़ें-Maharashtra: शीतकालीन सत्र में नवजात के साथ विधानसभा पहुंचीं NCP विधायक सरोज बाबूलाल, क्या कुछ बोलीं?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button