BJP जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर की दबंगई, बंदूक तानी और किसान पर झोंक दिया फायर- Video


CCTV में कैद हुई गोलीबारी की घटना
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से दिनहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई है. दबंग ने सरेआम युवक पर गोलियां चला दी थी, जिसके बाद युवक ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई है. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फायरिंग की घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.
सत्ता की हनक किसे कहते हैं यह यूपी के हापुड़ में देखने को मिली है, जहां बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर ने एक किसान युवक पर एक के बाद एक कई फायरिंग कर दी. दरअसल, हापुड़ के धौलाना के छज्जूपुर के पास एक प्लॉटिंग चल रही है. वहां पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी. उस गाड़ी में से तीन लोग उतरे एक के हाथ में राइफल थी. उतरने के तुरंत बाद उस व्यक्ति ने सामने खड़े किसान राजेन्द्र पर पांच फायर कर डाले.
हापुड़ में दिनहाड़े फायरिंग
इस दौरान राजेन्द्र ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. ऐसे कहा जा रहा है कि आरोपी प्लॉटिंग पर जबरन कब्जा करने की नियत से वहां पहुंचा था, जहां उनसे खुलेआम दिनहाड़े फायरिंग करना शुरू कर दिया था.यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर और उसके साथियों को पता नहीं था. कुछ महीनों ही इन कैमरों को लगाया गया था.
ये भी पढ़ें
14 लोगों पर FIR दर्ज
इस पूरी घटना पर पहले पुलिस अपना पल्ला झाड़ती हुई नजर आ रही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस पूरी घटना के बाद किसान राजेन्द्र और उसका परिवार काफी डरा हुआ है. साथ ही इलाके में दहशत का माहौल है.