उत्तर प्रदेशभारत

BJP या सपा, कौन जीतेगा…दो दोस्तों में लगी 2 लाख 30 हजार की शर्त, बनाया एफिडेविट | sambhal BJP or SP who will win budaun loksabha election two friends bet of Rs 2 lakh 30 thousand made affidavit stwtg

BJP या सपा, कौन जीतेगा...दो दोस्तों में लगी 2 लाख 30 हजार की शर्त, बनाया एफिडेविट

सपा प्रत्याशी आदित्य यादव और बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के सम्भल में लोकसभा चुनाव का अनोखा क्रेज देखने को मिला. यहां दो दोस्तों के बीच लाखों की शर्त तक लग गई कि बदायूं लोकसभा सीट पर कौन से पार्टी जीतेगी. एक युवक समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन दे रहा है. तो दूसरा बीजेपी को समर्थन दे रहा है. दोनों में से जिसकी पसंद का प्रत्याशी जीतेगा, उसे जीत की रकम यानि 2 लाख 30 हजार रुपये मिलेंगे. यह रकम हारने वाले युवक को देनी होगी.

कही कोई इस शर्त से मुकर न जाए, इसके लिए उन्होंने रुपये अपने तीसरे साथी को दे दिये हैं. इसका एफिडेविट भी बनवाया है, जिस पर चुनावी शर्त को लिखवाया गया है. यह अनोखा मामला रजपुरा थाना के गांव पतेई नासिर गांव का है. यहां विजेंद्र नामक युवक को भरोसा है कि बदायूं से बीजेपी के प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य जीतेंगे. तो वहीं, नीरेश यादव को लगता है कि सपा के आदित्य यादव जीतेंगे.

शर्त के क्या हैं नियम?

ये भी पढ़ें

दोनों युवकों ने अपनी-अपनी पसंद के प्रत्याशी पर दांव खेला है. शर्त के कुछ नियम भी रखे गए हैं. भाजपा के दु्र्विजय शाक्य के जीतने पर शर्त की रकम विजेंद्र को मिलेगी. जबकि, आदित्य यादव के जीतने पर नीरेश को दो लाख तीस हजार रुपये मिलेंगे. हार जीत का अंतर पांच हजार या इससे कम वोट होने पर शर्त निरस्त मानी जाएगी.

Sambhal

बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण यानी सात मई को वोटिंग हो चुकी है और प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन नतीजे आने से पहले रही सपा और बीजेपी प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर समर्थकों के बीच लाखों की शर्त लग गई है. अब देखना ये होगा कि कौन इस इनाम की रकम को जीतता है.

शर्त लगाने वालों का क्या कहना है?

विजेंद्र का कहना है कि मैंने बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य की जीत पर शर्त लगाई है और मुझे विश्वास है कि वह भारी मतों से जीत रहे हैं. यह शर्त मैंने गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष नीरेश यादव से लगाई है. हार जीत को लेकर हम दोनों के बीच बहस हो रही थी उसी समय हम लोगों ने यह शर्त लगाई है. जिसमें जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक को 2 लाख 30 हजार रुपये मिलेंगे. इसके लिए हमने 2 लाख 30 हजार रुपये भी जमा कर दिए हैं. इसमें हमने एक शर्त यह भी रखी है कि अगर कोई भी प्रत्याशी 5 हजार या उससे कम वोटो से जीतता है तो ये शर्त निरस्त मानी जाएगी.

Budaun1

वहीं दूसरे पक्ष यानी नीरेश का कहना है कि बदायूं लोकसभा सीट से आदित्य यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं और उन्हीं के नाम पर मैंने 2 लाख 30 हजार रुपये की शर्त लगाई है और मुझे विश्वास है कि वह इस सीट से भारी वोटों से जीत रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button