bobby deol birthday special animal actor become a dj in delhi night club know his life story

Penchan Kaun: बॉलीवुड का वो स्टारकिड जिसने अपनी पहली फिल्म से ही तहलका मचा दिया था. विरासत में अपने पिता से मिले अभिनय के गुण के साथ इस एक्टर ने अपनी कड़ी मेहनत से एक अच्छा-खासा मुकाम हासिल कर लिया था. एक दौर था जब बॉलीवुड में इस एक्टर के नाम का डंका बजता है. हर एक डायरेक्टर इस अभिनेता को अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहता था.
जब इस सुपरस्टार का बर्बाद हुआ बॉलीवुड करियर
जी हां, अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड हासिल करने वाले इस अभिनेता ने बॉलीवुड के कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. एक्टिंग के साथ-साथ लोग इनकी स्टाइल के भी दीवाने हो गए थे. 90 के दशक का यह मशहूर अभिनेता हर किसी के दिल पर राज करने लगा था. सब कुछ सही चल रहा था लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया, जब इस सितारे की चमक कुछ धुंधला सी गई. एक के बाद एक उनकी फिल्में फ्लॉप होती गईं और उनका करियर ग्राफ तेजी से गिरता गया.
नाइट क्लब में की नौकरी
उन्हें अचानक से काम मिलना बंद हो गया और फिर धीरे-धीरे वह फिल्म इंडस्ट्री ले नदारद हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे की नौरकी भी की. उनका ये डाउनफॉल लंबे समय तक चला और 10 सालों तक इस एक्टर से पास एक भी फिल्म नहीं आई.
फिर 10 साल बाद किया कमबैक तो पलटी किस्मत
लेकिन वह कहते हैं ना, जो गिरता है वहीं उठता भी है. आखिर वो दिन आ ही गया जब उन्हें फिल्मों में कमबैक करने का सुनहरा मौका मिला. यह मौका किसी और ने नहीं बल्कि इंडस्ट्री के गॉड फादर कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने दिया. सलमान ने इन्हें अपनी फिल्म में काम दिलवाया. इसके बाद उनकी एक वेब सीरीज आई जिसमें बाबा निराला के रोल में उन्होंने फिर से तहलका मचा दिया. अब तो आप पहचान ही गए होंगे कि यहां बात बॉबी देओल की हो रही है. बॉबी ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखा लेकिन हार नहीं माना.
वेब सीरीज आश्रम से उन्हें फिर से एक नई पहचान मिली. सीरीज में उनके निगेटिव किरदार को खूब सराहा गया और वह चर्चा में आ गए. लेकिन पिक्चर अभी भी बाकी थी. साल 2023 में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आए.
फिल्म में विलेन का किरदार निभाकर भी बॉबी देओल ने हीरो से ज्यादा तालियां बटोरी. जी हां, कम स्क्रीम टाइम मिलने के बावजूद भी बॉबी रणबीर कपूर पर भारी पड़े. फिल्म में एक्टर ने मूक गैंगस्टर अबरार हक की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें जबर्दस्त प्रशंसा मिली. फिल्म में उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर कोई हैरान रह गया था. वहीं अब बॉबी देओल के पास फिल्मों की लाइनें लग चुकी हैं. खबरें हैं कि वह बहुत जल्द की एक बड़ी फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.