Bobby Deol cuts 56th birthday cake with media friends and fans see pictures


बॉबी देओल ने आज अपने घर में मीडिया और खास दोस्तों के साथ 56वें बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया.

ये तस्वीरें बॉबी देओल के घर की हैं. जहां पर एक्टर ने पांच लेयर का केक काटा. इसकेक पर लिखा था कि, ‘हैप्पी बर्थडे लॉर्ड बॉबी’

बॉबी देओल इन तस्वीरों में एकदम डेशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ डेनिम जींस कैरी की है.

एक्टर ने पहले मीडिया से बातचीत की और फिर अपने बर्थडे का केक कट किया. ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाई हुई है.

बॉबी देओल को इस दौरान उनके दोस्तों और फैंस ने गिफ्ट भी दिए. कुछ लोगों ने एक्टर को फूलों का गुलदस्ता दिया.

बॉबी के बर्थडे की डेकोरेशन भी बहुत ही सुंदर की गई थी. जिसमें गुब्बारों के साथ एक्टर की एक बड़ी सी फोटो भी लगाई गई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल आखिरी बार साउथ की फिल्म ‘कंगूवा’ में नजर आए थे. इससे पहले वो बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे.
Published at : 27 Jan 2025 03:20 PM (IST)
Tags :