खेल

Shikhar Dhawan Lauded Virat Kohli Captaincy Style Here Know Latest Sports News

Shikhar Dhawan On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने विराट कोहली की कप्तानी की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने बताया कि विराट कोहली बतौर कप्तान कैसे बाकियों से अलग हैं? शिखर धवन ने कहा कि विराट कोहली कप्तान के तौर पर टीम का माहौल युवाओं के लिए उपयुक्त और उर्जावान बनाकर रखते थे. टीम के खिलाड़ी उर्जा से भरे रहते थे. इसके अलावा उन्होंने युवा प्रतिभाओं को अवसर दिए. शिखर धवन का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिले.

‘विराट कोहली ने फिटनेस के मामले में बड़ा उदाहरण पेश किया’

हालांकि, शिखर धवन ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने करियर का आगाज किया था, लेकिन इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में लंबे वक्त तक खेलते रहे. शिखर धवन और विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में भी दिल्ली के लिए खेलते हैं. इस कारण दोनों खिलाड़ियों के बीच शानदार बॉन्डिंग हैं. शिखर धवन का मानना है कि बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑन द फील्ड खेल के अलावा फिटनेस को प्राथमिकता दी. विराट कोहली ने फिटनेस के मामले में बड़ा उदाहरण पेश किया.

महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर शिखर धवन ने क्या कहा?

साथ ही शिखर धवन ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली बतौर कप्तान कैसे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. शिखर धवन कहते हैं कि बतौर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली का अंदाज अलग-अलग है. मैं दोनों की कप्तानी में खेला, मेरा दोनों के साथ अच्छे रिश्ते हैं. मेरा मानना है कि दोनों शानदार क्रिकेटर हैं. महेन्द्र सिंह धोनी फील्ड पर ठंडे मिजाज और अच्छे फैसले के लिए जाने जाते हैं. लेकिन विराट कोहली अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs AFG: बैंगलोर में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

Chris Gayle: ‘आज आपका लकी दिन है’, ऐसा कहकर क्रिस गेल ने जीता सबका दिल, पूरा माजरा जान आप भी करेंगे दिग्गज की तारीफ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button