मनोरंजन

bollywood actress rekha superhit movies luxury lifestyle lavish bunglow and car collection

Rekha Luxury Lifestlye: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा अपने लटकों-झटकों और अदाओं से फैंस को आज भी दीवाना बना देती हैं. आज भी लोग उनकी खूबसूरती के मुरीद हैं. अभी भी जब वह मंच पर आ जाती हैं तो देखने वालों की नजरें और दिल दोनों थम जाते हैं. बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली रेखा ने करीब 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फैमिली को सपोर्ट करने के लिए जबरदस्ती एक्टिंग शुरू की थी. 

69 साल की उम्र में वह आज भी खुद को बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी करती हैं. फैशन और सिनेमा की दुनिया में आज भी वह डीवा हैं. आज हम आपको रेखा के स्ट्रगल से स्टारडम तक की जर्नी बताएंगे और उनकी कुछ महंगी चीजों पर एक नजर डालेंगे.

पिता ने रेखा को नहीं माना बेटी
मशहूर साउथ इंडियन अभिनेता जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली की बेटी हैं रेखा. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर को मद्रास में हुआ था. रेखा की मां और पिता की कभी शादी नहीं हुई थी. यही वजह थी कि काफी समय तक वह अपने परिवार के बारे में बात करने से बचती थीं. उनके पिता ने उनको कभी भी बेटी की तरह स्वीकार नहीं किया था. रेखा की मां बहुत बिजी रहती थी, इसलिए वह बेटी को समय नहीं दे पाती थी. साल 2005 में उनकी मां के निधन के पांच साल पहले दोनों ने एकदूसरे को समझना शुरू किया. अब रेखा अपनी मां के बारे में खुलकर बात करने से नहीं कतराती हैं. 

बॉडी शेमिंग का शिकार भी हुईं रेखा
करियर की बात करें तो 1970 में आई फिल्म सावन से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री को कई बार रिजेक्शन का सामना पड़ा. उस दौर में रेखा को लेकर खूब बॉडी शेमिंग की गई. उस दौर में जब इन सब चीजों से कोई भी शख्स टूट सकता है, तब रेखा अपने लिए मजबूती से डटी रहीं. रेखा को इंडस्ट्री में शोषण भी झेलना पड़ा. फिल्म दो शिकारी की शूटिंग के दौरान एक रोमांटिक सीन के वक्त को-एक्टर विश्वजीत ने रेखा को जबरन किस कर लिया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए चुनौती पर खुलकर बात की.

जब संजय दत्त से जुड़ा नाम
लव लाइफ की बात करें तो रेखा का नाम कई सितारों के साथ जोड़ा गया. 1984 में, “जमीन आसमान” के दौरान, उनका नाम संजय दत्त के साथ भी जुड़ा. जिसके बाद संजय दत्त की मां नरगिस ने रेखा के बारे में काफी भला-बुरा कहा. रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी के बारे में तो सभी को पता है. साल 1990 में रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद उनको ‘नेशनल विलेन’ तक कहा गया. इन सब परेशानियों के बावजूद रेखा एक शानदार कलाकार के रूप में उभरीं.

आलीशान बंगले की मालकिन हैं रेखा
रेखा भले ही अब लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन कई बार पार्टियों में नजर आ जाती हैं. रेखा मुंबई के बांद्रा में 100 करोड़ रुपये के बंगले में रहकर एक शानदार जिंदगी जीती हैं. कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, ऑडी ए8, होंडा सिटी, बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक और रोल्स रॉयस जैसी कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं.

यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Vs Maidaan: अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म हुई फ्लॉप! अजय देवगन की ‘मैदान’ का भी बुरा हाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button