मनोरंजन

Asha Parekh once revealed shocking claim Rajesh Khanna afraid of her

Asha Parekh On Rajesh Khanna: दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थीं. उन्होंने कई हिट फ़िल्में दी और अपने समय के ए-लिस्ट अभिनेताओं के साथ काम किया. आशा पारेख की राजेश खन्ना संग ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस काफी पसेंद करते थे. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया है और कटी पतंग सहित हिट फिल्में दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना आशा पारेख से डरते थे. ये हम नहीं कह रहे हैं ये दावा खुद दिग्गज अभिनेत्री ने किया है.

आशा पारेख से डरते थे राजेश खन्ना?
दरअसल इंडियन आइडल के एक एपिसोड में, आशा पारेख ने बताया कि उन्होंने पहली बार राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘बहारों के सपने’ में काम किया था. आशा ने कहा कि राजेश “इंट्रोवर्ट” थे और शुरुआती दिनों में “किसी से बात नहीं करते थे.” अभिनेत्री ने कहा,“असल में वह मुझसे डरे हुए थे. क्योंकि उन्होंने अभी-अभी अपना करियर शुरू किया था इसलिए वह थोड़ा झिझक रहे होंगे. एक दिन उन्होंने मेरी तरफ देखा और अपना मुंह घुमा लिया तो मुझे बहुत बुरा लगा. मैंने कहा, ‘कोई तारीख़ नहीं.’ इसके बाद उसे डांटा गया. फिर उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मेरा मतलब ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए था क्योंकि वह मुझसे डरते थे.”

आशा पारेख से डरते थे राजेश खन्ना? दिग्गज अभिनेत्री ने खुद किया था चौंकाने वाला दावा

सुपरस्टार बनने के बाद बदल गया था राजेश खन्ना का रवैया
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके साथ काम करना मुश्किल था, आशा ने इंडिया टुडे से कहा, ”जब वह सुपरस्टार बने तो थोड़ा मुश्किल था. लेकिन उनकी पहली फिल्म मेरे साथ थी जो बहारों के सपने थी. उस समय वह बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, वह मेरे घर भी आते थे. बहुत शांत, इंट्रोवर्ट इंसान, आशा पारेख ने कहा कि सफल होने के बाद उनका रवैया बदल गया था.  “एक बार जब उन्होंने खिलना शुरू कर दिया, तो वह पूरी तरह से एक अलग व्यक्ति थे क्योंकि वह हर समय लड़कियों से घिरे रहते थे.”

राजेश खन्ना की लेट लतीफी से परेशान हुई थीं आशा?
उनकी समय की पाबंदी के बारे में आशा ने कहा, “एक बार उन्होंने मुझसे पूछा ‘तुम जल्दी क्यों आती हो?’ मैंने कहा ‘दो बजे की शिफ्ट है. मुझे वहां 2 बजे पहुंचना है.” उन्होंने कहा ‘इतनी जल्दी मत आना, मैं 4 बजे आऊंगा इसलिए तुम 4 बजे आ जाना.’ तो मैंने कहा ‘मैं भी 4 बजे आऊंगी’. तो हम इसे मैनेज करते थे. 2-3 फिल्मों में काम करने के बाद हम दोस्त बन गए इसलिए मेरे लिए उनके साथ काम करना ज्यादा मुश्किल नहीं था.

बता दें कि राजेश खन्ना और आशा पारेख ने फिल्मों-बहारों के सपने, कटी पतंग, आन मिलो सजना और धर्म और कानून में काम किया था.  .

ये भी पढ़ें- जब राजेश खन्ना को मिला रोल तो डायरेक्टर से नाराज हो गए थे Dharmendra, पूरी रात शराब पीकर करते रहे फोन

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button