भारत

Bollywood Drugs Case Bollywood Actress Chrisann Pereira Drugs Case And Sharjah Jail Ann

Actress Chrisann Pereira: मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 10 ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स के साथ फंसाने का आरोप है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने परेरा को शारजाह भेजा था. वहां पुलिस ने उन्हें ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.  परेरा बॉलीवुड फिल्म बाटला हाउस और सड़क 2 में अभिनय कर चुकी हैं और वो इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह सेंट्रल जेल में बंद हैं.

इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों के मीरा रोड निवासी एंथनी पॉल और सिंधुदुर्ग का रहने वाला राजेश बाभोटे उर्फ रवि है. क्राइम ब्रांच यूनिट 10 के अधिकारी दीपक सावंत ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि इनमें से पॉल मुख्य आरोपी है और वो अब तक 5 लोगों के साथ ऐसा कर चुका है, जिसमें से 2 लोग शारजाह के जेल में हैं तो तीन लोग बच गए.

परेरा की मां से लेना था बदला
मामले में आरोपी एंथोनी पॉल को क्रिसन परेरा की मां से बदला लेना था. आरोपी पॉल कोरोना लॉकडाउन के दौरान परेरा की बिल्डिंग में आया था, यहां उनकी बहन रहती है. उस दौरान एक्ट्रेस परेरा के कुत्ते ने एंथोनी को काटने की कोशिश की थी. इस वजह से एंथोनी ने उसे टूटी हुई कुर्सी से मारा था. इसके पर क्रिसन की मां ने एंथोनी को भला बुरा कहा था.

इसके पहले भी मास्क को लेकर एक्ट्रेस की मां से उसकी कहासुनी हुई थी. ये बातें आरोपी एंथोनी के दिल पर लग गई और उसने परेरा को फंसाने की साजिश रचना शुरू कर दिया. अधिकारी दीपक सावंत ने आगे बताया कि अभिनेत्री के परिवारवालों से मिली शिकायत के बाद जांच की गई और सोमवार (24 अप्रैल) को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

रवि ने रियल एस्टेट का कारोबारी बताया
अभिनेत्री क्रिसन परेरा की मां प्रेमिला परेरा की शिकायत के मुताबिक मामले की शुरुआत मार्च 2023 में हुई थी. प्रेमिला को रवि नाम के शख़्स ने मैसेज किया और खुद को रियल एस्टेट का कारोबारी बताया क्रिसन से मुलाकात की.

रवि ने उसे कहा कि उसने एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है. रवि ने क्रिसन को अपनी टैलेंट पूल टीम से मिलवाने की बात की थी और मार्च में ग्रैंड हयात होटल में उसने एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के लिए अपनी टीम से उसे मिलाया भी था. याहां क्रिसन का ऑडिशन हुआ और उसको सेलेक्ट भी कर लिया गया. 

दुबई जाकर ऑडिशन देना होगा
इसके बाद आरोपी रवि ने क्रिसन परेरा कहा कि उसे 1 अप्रैल को दुबई जाकर ऑडिशन देना होगा. परेरा के कई रिश्तेदार दुबई में रहते थे. इस वजह से उनके परिवार ने उसे दुबई जाने की इजाजत दे दी,लेकिन रवि ने 27 मार्च को जो टिकट बुक किया वह शारजाह का था.

परिवारवालों के मुताबिक, क्रिसन परेरा ने जब रवि से पूछा कि उसने दुबई की जगह शारजाह का टिकट क्यों बुक किया है तो उसने कहा कि दुबई की फ्लाइट महंगी है. उन्हें कहा गया कि शारजाह में जब वो उतरेगी तो उसका स्टाफ उसे सड़क के रास्ते से दुबई ले जाएगा और इसमें पैसे कम लगेंगे. रवि ने यह भी दावा किया था कि वो शारजाह में परेरा के रहने का पूरा बंदोबस्त अपनी कंपनी की तरफ से कराएगा.

परेरा को फंसाने का जाल और ट्रॉफी 
क्रिसन परेरा का पासपोर्ट 10 अप्रैल को एक्सपायर हो रहा था, लिहाजा उसने यह तय किया कि वह 2 दिन के लिए शारजाह जाएगी और वहां से ऑडिशन के बाद देश लौट आएगी. 1 अप्रैल को रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर रवि ने क्रिसन परेरा को एक ट्रॉफी दी और कहा कि ये उसे अपने साथ शारजाह ऑडिशन के लिए लेकर जानी है.

इससे उनका वेब सीरीज बनाने वाली टीम के सामने अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा. क्रिसन परेरा के परिजनों के मुताबिक,  क्रिसन के शारजाह की फ्लाइट में सवार होने के साथ वहां पर लैंड होने तक उनसे संपर्क में थी. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद क्रिसन ने अपना फोन ऑन किया और परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने सही सलामत पहुंचने की खबर दी. 

होटल और क्रिसन परेरा
इसके बाद जब क्रिसन ने रवि के भेजे गए मैसेज देखने के लिए व्हाट्सएप खोला तो व्हाट्सएप पर डिसअपीयरिंग फीचर्स के तहत रवि ने पहले ही सारे मैसेज डिलीट कर दिए थे. क्रिसन ने इसके बाद उस होटल से संपर्क करने की कोशिश की, जिसमें उनकी बुकिंग कराई जाने की जानकारी दी गई थी. मगर होटल में पता करने के बाद क्रिसन को होटल स्टाफ के उसके नाम से कोई बुकिंग न होने की सूचना दी गई. 

एक अधिकारी ने बताया की क्रिसन को तब-तक इस बात का एहसास हो चुका था कि रवि उन्हे फंसा रहा है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपने परिवार के सदस्यों को बताया तब उन्होंने क्रिसन को तुरंत एयरपोर्ट पुलिस को इस घटना की सूचना देने को कहा गया. शारजाह के समय के अनुसार उन्होंने सुबह 9:30 बजे की भारत आने वाली फ्लाइट बुक कर ली.

मुंबई पुलिस में कंप्लेन
क्रिसन के परिवार की मानें तो जब वह शारजाह एयरपोर्ट पर पुलिस से मिलने गई तब उनके फोन की बैटरी 3 परसेंट थी और इसके बाद परिवार का क्रिसन के साथ कोई भी संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद परिवार ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और अपने करीबी पुलिस स्टेशन में भी क्रिसन के साथ कोई भी संपर्क न हो पाने की कंप्लेन दर्ज कराई. परिवार ने पुलिस को ये भी बताया कि 3 अप्रैल को क्रिसन को वापस आ जाना चाहिए था.

ट्रॉफी में ड्रग्स बरामद
इसके बाद भारतीय दूतावास की तरफ से आए औपचारिक इमेल की मदद से परिवार को इस बात की जानकारी मिली कि क्रिसन को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिवार को बताया गया कि उन्हें शारजाह सेंट्रल जेल में डाल दिया गया है.  भारतीय काउंसलेट ने 10 अप्रैल को परिवार को इस बात की जानकारी दी कि क्रिसन के पास मिली ट्रॉफी में ड्रग्स बरामद हुआ है, जिस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया.

क्राइम ब्रांच की टीम ने फिलहाल रवि नाम के शख्स और एंथोनी पॉल को एक्ट्रेस को ड्रग्स मामले में फंसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पूरी जांच कर रही है कि आखिर हुआ क्या था और जेल में बंद एक्ट्रेस को कैसे जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए.

ये भी पढ़ें: Defamation Case: मानहानि मामले में राहत के लिए गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, इसी केस में जा चुकी है संसद की सदस्यता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button