मनोरंजन

Bollywood Kissa Amitabh Bachchan showered flowers to convince Sridevi to do Khuda Gawah

Amitabh Bachchan-Sridevi Khuda Gawah Kissa: बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी कभी हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार रहे हैं. उस दौरान हर दूसरा एक्टर अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहता था. हालांकि श्रीदेवी इस बात पर अड़ी थीं कि वह अमिताभ बच्चन के साथ सेकंड रोल नहीं निभाएंगी दरअसल श्रीदेवी महिला सेंट्रिक फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थीं. ऐसे में, 1992 में आई फिल्म ‘खुदा गवाह’ के लिए श्रीदेवी को मनाने की खातिर बिग बी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी.

अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी पर की थी फूलों की बारिश
सत्यार्थ नायक ने एक कीताब लिखी है ‘श्रीदेवी: द इटरनल स्क्रीन गॉडेस. इस कीताब में उस वाकये को बयां किया गया है जब दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने खुलासा किया था कि उनके साथ एक गाने पर काम कर रही श्रीदेवी पर अमिताभ बच्चन ने फूलों की बारिश की थी. सरोज खान के हवाले से कीताब में लिखा गया है,  ”जब ट्रक आया तो हम एक गाना फिल्मा रहे थे. उन्होंने श्रीदेवी को इसके पास खड़ा किया और पूरा कैरियर झुकाकर उन पर गुलाब के फूल बरसाए. यह काफी विजुअल था.

अमिताभ बच्चन के इस खूबसूरत जेस्चर ने श्रीदेवी को काफी इम्प्रेस किया लेकिन वह अभी भी आश्वस्त नहीं थीं क्योंकि उन्हें लगा कि उनके लिए करने के लिए बहुत कुछ नहीं था. फिर उन्होंने एक शर्त रखी कि वह बिग बी के साथ एक फिल्म में एक्टिंग करेंगी जहां वह अमिताभ की पत्नी और बेटी दोनों की भूमिका निभाएंगी. फिल्म मेकर मनोज देसाई और मुकुल आनंद ने उनके आगे हार मान ली और इस तरह दोनों सुपरस्टार्स को ‘खुदा गवाह’ में एक साथ कास्ट किया गया, जो उनकी फिल्मोग्राफी की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.

Bollywood Kissa: जब श्रीदेवी को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने थी फूलों की बारिश, जानें 'खुदा गवाह' का ये मजेदार किस्सा

इस फिल्म के लिए भी बिग बी-श्रीदेवी को किया गया था साइन
खुदा गवाह से पहले रमेश सिप्पी ने अपनी फिल्म ‘राम की सीता श्याम की गीता’ में भी श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन को साइन किया था, जिसमें दोनों का डबल रोल था.  यहां तक ​​कि चार्टबस्टर गाना “जुम्मा चुम्मा” भी फिल्म का हिस्सा माना जाता था. फिल्म में गाने की प्लेसमेंट का खुलासा करते हुए, सरोज खान ने किताब में शेयर किया, “इस सीक्वेंस में अमिताभ एक पुलिसक वाले बने थे और वे एक पॉकेटमार लड़की यानी श्रीदेवी को रंगे हाथों पकड़ लेते हैं. जब वह पूछती है कि वह उसे क्या रिश्वत दे सकती है, तो वह चुम्मा मांगते हैं.”

हालांकि, ये फिल्म कभी फ्लोर पर नहीं गई और बाद में यह गाना 1991 की फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन और किमी काटकर पर फिल्माया गया था.

Bollywood Kissa: जब श्रीदेवी को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने थी फूलों की बारिश, जानें 'खुदा गवाह' का ये मजेदार किस्सा

‘इंग्लिश विंग्लिश’ में आखिरी बार अमिताभ-श्रीदेवी ने की थी साथ स्क्रीन शेयर
बता दें कि आखिरी बार अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी को एक साथ स्क्रीन पर गौरी शिंदे की 2012 की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में देखने का मौका मिला था। फिल्म में जहां श्रीदेवी ने लीड रोल प्ले किया था वहीं बिग बी स्पेशल कैमियो में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें:-Preity Zinta Birthday: एक सिक्के ने दिलाई फिल्मों में एंट्री, बचपन के दोस्त संग रहा अफेयर… बर्थडे पर जानिए ‘डिंपल गर्ल’ से जुड़े अनसुने किस्से

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button