मनोरंजन

bollywood movies paid previews helps in higher colection of the movie ajay devgn maidaan did the same

Movie Paid Preview:  अभी हाल ही में आपने सुना होगा कि अजय देवगन की फिल्म का ‘मैदान’ का रिलीज से पहले पेड प्रीव्यू किया गया. अब ये पेड प्रीव्यू है क्या इसके बारे में कुछ लोग जानते होंगे.

अगर सिर्फ मैदान की बात करें तो फिल्म रिलीज होनी थी 11 अप्रैल को और 10 अप्रैल को रात में इसका प्रीव्यू किया गया. तो एक रात में क्या ही फर्क पड़ जाएगा. ये समझने वाली बात है. आइए आगे खबर में इसके बारे में थोड़ा और गहराई से समझते हैं और जानते हैं फिल्म मेकर्स किसी भी फिल्म के रिलीज से पहले पेड प्रीव्यू क्यों करवाते हैं.

क्यों किया जाता है फिल्म का पेड प्रीव्यू
कुछ समय पहले ये पेड प्रीव्यू शब्द सिर्फ हॉलीवुड की फिल्मों के लिए इस्तेमाल किया जाता था. पिछले कुछ समय से ये चलन बॉलीवुड में भी शुरू हो गया है. इसके लिए प्रोड्यूसर्स फिल्म की रिलीज से पहले इसे कुछ लोगों को ज्यादा प्राइज की टिकट मनी में दिखा कर कमाई तो करते ही हैं. साथ में वर्ड ऑफ माउथ का भी सहारा मिल जाता है.

ऐसे में दो काम होते है. व्यूवर्स अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म को सबसे पहले देखने के लिए हाई प्राइज देने को तैयार हो जाते हैं. जिससे फिल्म के कलेक्शन में फायदा होता है. दूसरा ये कि अगर व्यूवर्स को फिल्म पसंद आ गई तो व्यूवर्स की तारीफ से रिलीज के बाद व्यूवर्स की संख्या में इजाफा हो जाता है.  

अच्छा मॉर्केटिंग टूल है 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्मों के प्रेड प्रीव्यू को लेकर डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा है- ‘अगर किसी फिल्म को अच्छा काम करना होता है तो वो फिल्म चाहे एक रात पहले खुले चाहे बाद में. उन्होंने कहा ये एक तरह का अच्छा मॉर्केटिंग टूल है.

राज कुमार हिरानी के मुताबिक, ‘कभी कभी फिल्म का जल्दी रिलीज होना उसके अर्ली क्रिटिसिजम की वजह भी बन जाती है’. इससे पहले आमिर खान की गजनी फिल्म से लेकर अक्षय कुमार की फिल्म चांदनी चौक टू चाइना का भी पेड प्रीव्यू किया जा चुका है.

बता दें 10 मार्च को अपने पेड प्रीव्यू से मैदान फिल्म ने 2.6 करोड़ की कमाई की थी. पेड प्रीव्यू के बाद अब वीकेंड पर इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से अच्छा खासा फायदा हो सकता है. इस फिल्म मे अब तक कुल मिलाकर करीब 10 करोड़ की कमाई भारत में कर ली है. 

ये भी पढ़ें: गोल्डन साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज में यूं इतराईं मौनी रॉय, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button