Dipa Karmakar Suspended For 21 Months For Use Of Prohibited Substance International Testing Agency

Dipa Karmakar Ban India: भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर (Dipa Karmakar) को 21 महीने के लिए बैन कर दिया गया है. दरअसल, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (International Testing Agency) ने दीपा करमाकर को बैन करने का फैसला किया है. हालांकि, इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बैन 10 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दीपा करमाकर प्रतिबंधित पदार्थ (Prohibited Substance) के सेवन का दोषी पाया है.
इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी प्रतिबंदित दवा लेने का दोषी पाया
दीपा करमाकर साल ने 2016 के रियो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया था. रियो ओलंपिक्स में दीपा करमाकर चौथे स्थान पर रही थीं. यह ओलंपिक में किसी भी भारतीय जिमनास्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपा करमाकर को हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 लेने का दोषी पाया गया है. दरअसल, इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी ने हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को प्रतिबंधित दवाओं की कैटेगरी में रखा है. वहीं, पिछले दिनों दीपा करमाकर का सैंपल लिया गया था. अब इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को दोषी पाने के बाद 21 महीने के लिए बैन कर दिया है.
कौन हैं दीपा करमाकर?
गौरतलब है कि दीपा करमाकर राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है. इस खिलाड़ी ने ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वह ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट हैं. दीपा करमाकर ने रियो डी जनेरियो में 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन अब इस जिमनास्ट पर बैन बड़ा झटका माना जा रहा है. बताते चलें कि इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ (Prohibited Substance) के सेवन का दोषी पाने के बाद 21 महीने के लिए बैन करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें-