Bollywoood actress who won miss india title before acting and rejected draupadi role in b r chopra mahabharat

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उसने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. इस एक्ट्रेस की एक गलती ने उसका करियर तबाह कर दिया था.
इस एक्ट्रेस का नाम है जूही चावला. साल 1986 में जूही पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म सल्तनत में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की पहली ही डेब्यू फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.
इसी फिल्म के दौरान एक्ट्रेस को बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का रोल ऑफर किया गया था. एक बार में ही तस्वीर देखकर बीआर चोपड़ा ने उन्हें सिलेक्ट कर लिया था. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट से पहले एक्ट्रेस ये ऑफर नहीं ले सकती थी.
आमिर खान के साथ जूही फिल्म कयामत से कयामत तक मे नजर आई थीं. उनकी ये फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जूही चावला की एक्टिंग देखकर सब हैरान हो गए थे.
इस फिल्म के बाद जूही 1993 में रिलीज हुई फिल्म आईना में जैकी श्रॉफ और अमृता सिंह के साथ लीड रोल में नजर आईं थीं.
जूही हम हैं राही प्यार के, यस बॉस, आईना, डर और इश्क जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस की इन सभी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड की हाईएस्ट चार्जिंग एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर दिया था.
साल 1997 में एक्ट्रेस को यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का ऑफर मिला था. इस फिल्म को एट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था . जिसके बाद से एक्ट्रेस का करयर ठप पड़ गया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि, जूही ने शाहरुख खान के साथ यस बॉस और फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी कई फिल्में की हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता रहा है.
जूही ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता के साथ गुपचुप शादी कर ली थी. जय मेहता और जूही में 7 साल उम्र का गैप था. शादी के कुछ समय बाद एकट्रेस ने अपनी सीक्रेड वेडिंग का खुलासा किया था.
Published at : 11 Mar 2024 05:09 PM (IST)