खेल

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS Melbourne Test Allan Border Team India Captain Jasprit Bumrah not Rohit Sharma

Allan Border on Team India Captain: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन मैच खेले जा चुके हैं. अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तीन मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है. पहला टेस्ट भारत ने जीता था, जिसमें जसप्रीत बुमराह कप्तान थे. दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी, जिसमें दूसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा और तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कप्तानी की तारीफ की है. बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने टीम को 295 रनों की बड़ी जीत दिलाई. भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए खास रही, क्योंकि बुमराह ने गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी अपनी छाप छोड़ी.

कप्तानी में बुमराह पर भरोसा
एलन बॉर्डर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कप्तानी के हर पहलू में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने खुद का सही तरीके से उपयोग किया और फील्डिंग सेट करने में भी उनकी कोई गलती नहीं थी. उनके निर्णय सटीक थे, जो टीम की जीत में अहम साबित हुए.”

बॉर्डर ने की बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ
एलन बॉर्डर ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को भी सराहा. उन्होंने कहा कि बुमराह का गेंदबाजी एक्शन और उनकी तकनीक उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है. उन्होंने बताया, “बुमराह की कलाई की लचीलापन और उनकी गेंद को रिलीज करने का तरीका अनोखा है. वह गेंद को बाकी गेंदबाजों की तुलना में एक फुट आगे से फेंकते हैं, जिससे बल्लेबाजों के लिए उन्हें समझ पाना मुश्किल हो जाता है. उनकी शैली और कुशलता उन्हें अलग स्तर पर ले जाती है.”

भविष्य के कप्तान बुमराह?
एलन बॉर्डर ने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट में कप्तानी के अगले विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए बुमराह को मजबूत दावेदार बताया. उनके मुताबिक, “बुमराह मैदान पर जिस तरीके से फैसले लेते हैं और टीम का नेतृत्व करते हैं, वह उन्हें एक आदर्श कप्तान बनाता है.”

यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button