मनोरंजन

Stree 2 Box Office Collection Shraddha Kapoor film expected good numbers

Stree 2 Box Office: साल 2024 बॉक्स ऑफिस  कलेक्शन के मामले में अभी तक अच्छा चल रहा है. इस साल की खास बात ये रही है कि छोटे बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमा गई हैं जबकि बड़े बजट की फिल्में फ्लॉप रही हैं. ऑडियन्स का फिल्मों में टेस्ट बदलता जा रहा है. आजकल लोगों को हॉरर फिल्में बहुत पसंद आ रही हैं. इसी वजह से शैतान और मुंज्या दोनों ही फिल्में हिट रही हैं. अब हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 आ रही है. स्त्री के पहले पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब दूसरे पार्ट से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. स्त्री 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शैतान और मुंज्या का भी फायदा होने वाला है.

स्त्री 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म 15 अगस्त पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर भी आज मुंज्या फिल्म के साथ सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. मुंज्या के साथ स्त्री 2 का भी प्रमोशन हो जाएगा.

शैतान और मुंज्या ने किया शानदार कलेक्शन
अजय देवगन और आर माधवन की शैतान ने लोगों को ट्रेलर से ही इंप्रेस कर दिया था लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने थिएटर पर जबरदस्त परफॉर्म किया. फिल्म 150 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. जिसके बाद इसे हिट कह दिया गया था. वहीं मुंज्या की बात करें तो फिल्म को लेकर कोई बज नहीं था लेकिन जब ये रिलीज हुई तब से थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 6 दिन में ही 32.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

स्त्री 2 को होगा फायदा
शैतान और मुंज्या ने जैसा परफॉर्म किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि स्त्री 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी. लोगों को बॉलीवुड से हॉरर फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Death Anniversary: फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद… एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए सेलेब्स, बहन बोलीं- ‘हार मान चुकी हूं…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button