Brahmapuram Fire Union Minister V Muraleedharan Says People Facing Serious Health Problem Admitted To Hospitals

Kerala Dump Yard Fire: केरल के कोच्चि जिले के ब्रह्मपुरम के इलाके में डंपिग यार्ड में लगी आग से लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आसपास के इलाकों के हालात काफी खराब हो गए हैं और ऐसा लग रहा है कि पूरा शहर ही गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि पिछले 10 दिनों से जो धुंआ निकल रहा है इससे लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कोच्चि के ब्रह्मपुरम के वेस्ट प्लांट से पिछले 10 दिनों में निकलने वाले धुएं ने गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा की हैं. हजारों लोगों को दूसरे शहरों में जाने के लिए मजबूर कर दिया और एक हजार से ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.” केंद्रीय मंत्री कहा कि इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की है और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्य की रिपोर्ट मांगने और समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा है.
हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
इससे पहले शुक्रवार (10 मार्च) को केरल हाईकोर्ट ने इलाके में फैली धुंध को लेकर नाराजगी जताई. हाईकोर्ट ने कहा कि ये बहुत ही गंभीर स्थिति है. दरअसल, केरल हाईकोर्ट ने इस मामले में खुद ही संज्ञान लेते हुए इस मुद्दे को उठाया था. कोर्ट ने सरकार से सवाल पूछा, ये नौवां दिन है जब राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में कचरे के ढेर और अपशिष्ट संयंत्र में आग लगने के कारण धुएं का गुबार बन गया है और सरकार इस बारे में कुछ भी नहीं कर पा रही है. हाईकोर्ट ने कोच्चि कॉर्पोरेशन को आदेश देते हुए एक समिति गठित करने के लिए कहा. ये समिति उस जगह का दौरा करके धुएं की वजहों को खत्म करें.
Delhi | Smoke coming out from Brahmapuram waste plant in Kochi for last 10 days have caused serious health problems, forced 1,000s of people move to other cities and hospitalised more than 1,000 people: Union Minister V. Muraleedharan pic.twitter.com/yWenvDVhfH
— ANI (@ANI) March 13, 2023
प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश
केरल सरकार ने लोगों से बाहर जाते समय N95 मास्क का इस्तेमाल करने को कहा है. स्थिति स्थिर होने तक लोगों से बाहर जॉगिंग करने से बचने को कहा गया. जिला चिकित्सा अधिकारी ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में मदद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कोच्चि और पड़ोसी एर्नाकुलम में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.