Rapper Badshah speaks for the first time on Hania Aamir and his relationship! Is their relationship more than friends?

Badshah और Hania Aamir के relationship को लेकर social media पर कई अफवाहें चलती रहती हैं, खासकर जब दोनों को एक साथ देखा जाएं और उनकी तस्वीरें social media पर viral हो रही हो, Hania को हाल ही में Badshah के concert पर देखा गया था, दोनों के बीच की chemistry को लेकर अफवाहें तेज हो चुकी है, Badshah ने अब इस बारे में खुलकर बात की और कहा कि Hania उनकी अच्छी दोस्त है और जब भी वे मिलते हैं तब बहुत मस्ती- मजाक करते है, Badshah ने यह भी कहा कि वे दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं और यह सब सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित है, इसके अलावा, दोनों को London में Diljit Dosanjh के concert में भी देखा गया, जहां पर Diljit ने दोनों को stage पर बुलाया भी था, Hania ने भी इसका जवाब दिया कि उनकी सबसे बड़ी problem है कि वे unmarried हैं, जिसकी वजह से लोग उनके रिश्ते के बारे में तरह-तरह की बातें करते रहते हैं.