उत्तर प्रदेशभारत

चरस, शराब और तंत्र-मंत्र… घिनौने मकसद के लिए साथ थे साहिल- मुस्कान, सौरभ की कमाई पर करते थे मौज

चरस, शराब और तंत्र-मंत्र... घिनौने मकसद के लिए साथ थे साहिल- मुस्कान, सौरभ की कमाई पर करते थे मौज

आरोपी मुस्कान और साहिल का होली वीडियो वायरल

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड का एक बड़ा सच सामने आया है. अपनी पत्नी मुस्कान की खुशी के लिए सौरभ राजपूत लंदन के बेकरी हाउस में हाड़ तोड़ मेहनत करता था. इससे होने वाली कमाई का एक छोटा हिस्सा वह अपने पास रखता था और बाकी रकम वह पत्नी मुस्कान को भेज देता था. इधर, मुस्कान सौरभ के भेजे रुपयों से खुद तो ऐश करती ही थी, अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को भी इन्हीं पैसों से ऐश कराती थी. मेरठ पुलिस की जांच में सामने आया है कि साहिल अफीम और चरस खरीदने के लिए मुस्कान से ही पैसे लेता था.

पुलिस के मुताबिक मुस्कान को साहिल से कोई प्यार-व्यार नहीं था. बल्कि वह अपने हवस की भूख शांत करने के लिए साहिल का इस्तेमाल करती थी. यही नहीं, मुस्कान को पता था कि सौरभ को रास्ते से हटाने में साहिल ही सहयोग कर सकता है, इसलिए वह उसे पैसे देकर उसे पाल रही थी. चूंकि साहिल के पिता नोएडा रहते हैं और वह कभी कभार ही मेरठ आते हैं, ऐसे में साहिल की भी मजबूरी थी कि वह मुस्कान की हर बात को माने. हालांकि साहिल अब भी यही मान रहा है कि मुस्कान उससे प्यार करती है.

चरस पीकर बेहोश हो जाता था साहिल

पुलिस के मुताबिक साहिल और मुस्कान दोनों नशेड़ी थे. साहिल दिन भर चरस के नशे में रहता था. कई बार तो वह सुट्टा लगाने के बाद बेहोश हो जाता था. वहीं मुस्कान सुबह उठते ही शराब पीने की आदी थी. वह भी हमेशा नशे में डूबी रहती थी. इन्हें मेरठ से शिमला ले जाने वाले टैक्सी चालक ने भी हैरतंगेज खुलासा किया है. बताया कि इधर से जाते समय दोनों बिल्कुल शांत थे. किसी ने कोई बातचीत नहीं की. लेकिन वहां पहुंचने के बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. वहां इन लोगों ने गुरुद्वारे में प्रसाद चढाया और केक काटकर साहिल का बर्थडे मनाया.

पिता को बताई थी वारदात की कहानी

हिमाचल प्रदेश से घूमकर मुस्कान और साहिल 17 मार्च को मेरठ लौटे. इसके बाद 18 मार्च को वह अपनी मां के घर गई और वहां बताया कि उसके पति की हत्या के परिजनों ने की है. मुस्कान के पिता को भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने कई बार पूछताछ तो मुस्कान उनके सामने अपना गुनाह कबूल लिया. इसके बाद ही सौरभ राजपूत के भाई बबलू कुमार ने इन दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंच गई है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button