In Lanka Premier League 2023 Player Auction Suresh Raina’s Name Ignored By Auctioneer Charu Sharma

Lanka Premier League Auction 2023, Suresh Raina: लंका प्रीमियर लीग (LPL) में पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया. 14 जून को हुए प्लेयर ऑक्शन में वर्ल्ड क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों के नामों को पुकारा गया. इस प्लेयर ऑक्शन में भारत की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी के तौर पर सुरेश रैना ने हिस्सा लिया. उन्हें 11वें सेट में शामिल किया गया था. लेकिन ऑक्शनर चारू शर्मा ने जब उनके नाम को नहीं पुकारा तो फैंस सहित सभी कंफ्यूज हो गए. अभी तक इसपर किसी तरह का बयान सामने नहीं आया कि आखिर क्यों सुरेश रैना के नाम को पुकारा नहीं गया.
सुरेश रैना के नाम को नहीं पुकारे जाने पर फैंस के बीच में भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा देखने को मिली. जिसमें कुछ फैंस के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने सुरेश रैना के नाम को प्लेयर ऑक्शन के लिए जानबूझकर चुना ताकि उनके ब्रांड को प्रमोशन मिल सके. लेकिन अभी तक यह सभी बाते सिर्फ काल्पनिक ही हैं. इस मामले में सुरेश रैना या फिर श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से कुछ बयान सामने आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी.
श्रीलंका क्रिकेट ने पहली बार अपनी टी20 लीग के लिए आईपीएल की तर्ज पर प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया था. इसमें कुल 360 खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिसमें सुरेश रैना का नाम भी शामिल था. रैना की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ बल्लेबाजों में की जाती है. रैना अब तक 250 से अधिक टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. लंका प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने हिस्सा लिया था.
31 जुलाई से खेला जाएगा लंका प्रीमियर लीग का आगामी सीजन
लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत 31 जुलाई से देखने को मिलेगी. इसमें पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के अलावा वहाब रियाज जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें…