जुर्म

BSF Foils Cattle Smuggling Arrests 3 Smugglers With 40 Cattle In Meghalaya

Cattle Smuggling: मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान तस्करी की कोशिशों को हमेशा से नाकाम करते रहे हैं. जवानों ने इस बार भी बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 40 मवेशियों को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही BSF के जवानों ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि मवेशियों को ट्रकों में भरकर बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाया जाने वाला है. सूचना मिलते ही BSF के जवान मेघालय पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में निकल पड़े. बीएसएफ ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुक्तापुर-अमलारेम रोड, पश्चिम जयंतिया हिल्स से तीन ट्रकों को जब्त कर लिया, जिनमें मवेशियों को बेरहमी से भरा गया था और तस्करी के लिए बांग्लादेश ले जाया जा रहा था.

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि “10 फरवरी, 2023 को एक विशिष्ट गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ मेघालय की 04 बटालियन की सतर्क टुकड़ियों और राज्य पुलिस ने संयुक्त रूप से मुक्तापुर-अमलारेम रोड, पश्चिम जयंतिया हिल्स से 3 ट्रकों को जब्त कर लिया, जिसमें 40 मवेशी क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे और तस्करी के लिए बांग्लादेश ले जाए जा रहे थे.”

मौके से दो तस्करों को पकड़ा
गिरफ्तार तस्करों व जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मुक्तापुर पुलिस चौकी को सौंप दिया गया है. बीएसएफ ने कहा, “संयुक्त अभियान दल ने मौके से दो तस्करों को भी पकड़ा, जो जिला री-भोई, मेघालय के निवासी हैं. जनवरी 2023 से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ द्वारा बढ़ाई गई चौकसी के कारण मेघालय के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 450 मवेशियों को जब्त किया गया है.”

हाल के दिनों में भी पकड़े गये थे तस्कर
बीएसएफ ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ की 72 बटालियन ने हाल ही में कौलीगढ़ चौकी के पास एक बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल और एक भारतीय नागरिक अंसुर को उस समय पकड़ा था, जब वे भारत से बांग्लादेश तस्करी के लिए चार मवेशियों को ले जा रहे थे. इनके पास से बांग्लादेशी मुद्रा बरामद की गई थी.

ये भी पढ़ें: Minor Girl Raped: 14 साल की नाबालिग से मामा और चचेरे भाई कई दिनों तक करते रहे रेप, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button