उत्तर प्रदेशभारत

बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर सिर्फ इन लोगों को मिलेगी एंट्री, क्यों जारी करनी पड़ी एडवाइजरी? | Banke Bihari Temple Vrindavan Janmashtami festival on 27th August celebrated no entry of children

बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर सिर्फ इन लोगों को मिलेगी एंट्री, क्यों जारी करनी पड़ी एडवाइजरी?

बांके बिहारी मंदिर में भीड़

व्रज क्षेत्र में इस समय जन्माष्टमी की धूम मची है. कन्हैया का जन्मोत्सव मनाने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का जोश देखते ही बन रहा है. इसी बीच विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें साफ तौर पर कह दिया है कि जन्माष्टमी के दिन बच्चों व बुजुर्गों को मंदिर ना ले आए. दरअसल बांके बिहारी मंदिर में लगातार उमड़ रही भीड़ और पिछले दिनों हुई घटनाओं को लेकर मंदिर प्रबंधन कमेटी को यह फैसला लेना पड़ा है.

बता दें कि मथुरा में इस साल दो दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है. भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर तो यह त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन भगवान की रास स्थली वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को आयोजन हो रहा है. ऐसे में इस बार संभावना है कि बांके बिहारी मंदिर में इस बार भारी भीड़ उमड़ सकती है. इस संभावना को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.हालांकि अभी भी मंदिर में उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने का कोई ठोस समाधान नहीं निकला है.

अलग अलग रास्ते से होगी एंट्री और एग्जिट

ऐसे हालात में मंदिर प्रबंधन ने किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें साफ तौर पर कहा है कि जन्माष्टमी के दिन मंदिर में बच्चों या बुजुर्गों को ना ले आएं. इसी के साथ मंदिर प्रबंधन ने भक्तों को बैग या कोई सामान लेकर भी मंदिर के अंदर नहीं आने की अपील की है. कहा कि मंदिर में आने के लिए प्रवेश द्वार और बाहर जाने के लिए निकास द्वार का इस्तेमाल करें. कोई भी भक्त ना तो निकास द्वार से अंदर घुसने की कोशिश करे और ना ही प्रवेश द्वार से बाहर निकलने की.

ये भी पढ़ें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button